कोठारी बंधुओं को ट्रांजिट रिमांड पर हवाई मार्ग से कोलकाता ले गई सीबीआई….
00 कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर 54 करोड़ के शेयर घोटाले का मामला….
00 दुर्ग पद्मनाभपुर निवासी CA श्रीपाल कोठारी, इनकम टैक्स अधिवक्ता सुरेश कोठारी के ठिकानों पर हुई छापामारी….

IMG_20230512_172937.jpg

दुर्ग 12 मई 2023: CBI ने आज CA श्रीपाल कोठारी, इनकम टैक्स अधिवक्ता सुरेश कोठारी और पुत्र सिद्धार्थ कोठारी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हवाई मार्ग से कोलकाता पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई दोपहर 2:30 बजे के करीब CJM दुर्ग संतोष ठाकुर के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर शासकीय चिकित्सालय रूप में मेडिकल परीक्षण के उपरांत सीबीआई की टीम ने तीनों आरोपियों को हवाई मार्ग से लेकर संध्या 5:00 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो गई 25 सदस्यी सीबीआई की टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थी अधिकारी कोठारी बंधु तीनों सदस्यों को अपने साथ कोलकाता ले गए .

सीबीआई के उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाई कोर्ट कोलकाता के आदेश पर 54 करोड़ के शेयर घोटाले के मामले में सीबीआई ने कोलकाता में अपराध क्रमांक RC/01/E /2023के तहत सर्च वारंट लेकर सुबह 5:15 बजे कोठारी बंधुओं के आवास पर जब दबिश दी तो चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीपाल कोठारी के मकान के प्रथम तल पर धुआ निकल रहा था ऐसा आभास हो रहा है कि सीबीआई के आने की भनक कोठारी बंधुओं को हो गई थी उन्होंने उनके आने के पूर्व जी कुछ दस्तावेज जला दिए हैं सीबीआई ने स्थानी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर FCL टीम की मांग की

मोहन पटेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुबह-सुबह तत्काल कोठारी बंधुओं के निवास पर पहुंचे और उसकी परीक्षण किया जहां सुबह दस्तावेज जलाए गए थे FSL की रिपोर्ट के उपरांत घर का परीक्षण व जांच तलाशी अभियान के उपरांत दोपहर 2:30 सीबीआई की 25 सदस्य टीम ने तीनों आरोपियों को शासकीय चिकित्सालय से चिकित्सा परीक्षण के उपरांत दुर्ग न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर संध्या 5:00 बजे हवाई मार्ग से रायपुर से कोलकाता के लिए रवाना हो गए

CA श्रीपाल कोठारी ने अहम दस्तावेज जला दिए

दुर्ग पद्मनाभपुर के सुरेश कोठारी के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की कार्रवाई की थी. सीबीआई की टीम में 10 अधिकारी दुर्ग पहुंचे थे. 54 करोड़ के शेयरों की धोखाधड़ी मामले में CBI ने छापेमारी की थी. धोखाधड़ी मामले में कोठारी बंधु फरार थे. कोलकाता के प्रकाश जायसवाल ने रजत बिल्डिकान के 40 हजार शेयरों को धोखे से अपने नाम करने का आरोप लगाया है. कोलकाता पुलिस ने 2021 में 420 का मामला दर्ज किया था.

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। यह केस कोलकाता में दर्ज है। प्रकरण के मुताबिक साल 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे। इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड़ है। सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था।

इस मामले की सुनवाई अदालत में भी चल रही है। फिलहाल अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई छानबीन के लिए दुर्ग पहुंची थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार अलग अलग गाड़ियों में 2 दर्जन से अधिक सीबीआई के अधिकारियों ने कोठारी बंधुओं के घर दबिश दी थी।


scroll to top