महासमुंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले के कोटवारों की ली गई बैठक 400 से अधिक कोटवार थे उपस्थित

IMG-20220825-WA0582.jpg

महासमुंद 25 अगस्त 2022:! पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन ने जिले के समस्त ग्रामो के कोटवारों की ली गई मीटिंग.. जिले के 400 से भी अधिक ग्राम कोटवार बैठक में रहे उपस्थित ग्राम कोटवारों को ग्राम में उनकी भूमिका व पुलिस के प्रति उनके दायित्वों व जवाबदेही के की दी गई जानकारी कोटवारों को गाँव मे आने जाने वाले मुसाफिर, संदिग्धों,व अपराधी किस्म के व्यक्तियों की जानकारी रखने व ग्राम में होने वाले अपराधों की तत्काल सूचना देने हेतु दिया गया निर्देश

जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों से बैठक आयोजित करने निर्देशित करने पर आज दिनांक 25/8/22 को जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने आने थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गयी।
ग्राम कोटवारों की बैठक की शुरुआत ग्राम की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें ग्राम कोटवारों को उनके कार्य तथा पुलिस के प्रति उनके जवाबदेही व दायित्वों के सबन्ध में बताया गया।ग्राम कोटवार की ग्राम में महत्व के बारे में बताया गया। व कोटवारों को गांवो में बाहर से आये व्यक्तियों की मुसाफिर रजिस्टर दर्ज करने,कोटवारी रजिस्टर अद्यतन करने एवं गांव में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल थाना व चौकी में सूचना व जानकारी देने गांव की माहौल पर नजर रखने, बदमाश व्यक्तियों पर नजर रखने व गांवो में आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

ग्राम कोटवारों को जिले के पुलिस व प्रशासन के प्रमुख़ अधिकारियों के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारियां दी गई। उक्त बैठक में जिले के बारह थानों व पाँच चौकी के 400 से अधिक कोटवार उपस्थित रहे ।यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरपुन्जे जी व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा जी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा श्री कपिल चंद्रा ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा श्री विनोद मिंज,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों व थाना स्टाफ द्वारा की गयी।


scroll to top