हुडको भिलाई के मकान से सोने के जेवरात सहित लेपटाप, ए.सी, बर्तन सिलेंडर एवं कपड़े़ की चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सात आरोपीगणों एवं एक अपचारी बालक को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी आशीष दास ने चोरी के सामान को बिक्री कर अपने लिये सेकंड हेंड फिएट कार खरीदा
आरोपीगणों से एक फियेट कार , नगदी रकम सहित चोरी के मशरुका तथा चोरी में सामान को ले जाने के लिये प्रयोग किये गये आटो सहित एक्टीवा कीमती करीबन 07 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ती बरामद
भिलाई नगर 20 जून 2025 :- प्रार्थी तिमिर भट्टाचार्जी उम्र 63 साल साकिन हुड़को भिलाई नगर द्वारा 13.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15.05.2025 से दिनांक 05.06.2025 के मध्य आमदी नगर हुडको भिलाई के मकान में रखे 01 नग लेप टाप , पुराना एसी एवं 02 खाली सिलेंण्डर ,शादी में मिला बर्तन एवं कपड़े़ को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है | रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र. 248/2025 धारा 331(4),305, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना एवं माल मुल्जिम का पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आशीष दास उर्फ चिंटु कुछ दिन पहले एक कार लेकर घुम रहा है , अचानक से कहीं से पैसा मिला है लग रहा है । इस पर आशीष दास को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 01.06.2025 को जब वह हुडको क्षेत्र मे घुम रहा था तब क्वाटर नंबर एचआईजी. 59 एवं एचआईजी. 60 को काफी दिन से खाली होने पर उसके संबंध मे अपने साथी अमन सिंह, शशांक बाघ , जैकी चंदेल , जितेन्द्र चंदेल एवं कार्तिक कुमार को बताया एवं चोरी करने की योजना बनाया और दिनांक 01.06.2025 को रात्रि मे उक्त मकान में चोरी करने पर एक लेपटाप , दो एचपी. गैस सिलेंडर , विंडो एसी, एवं कार्टुन मे रखे कांच के बर्तन , कपड़े़ एवं घर मे रखे आलमारी को तोड़़ने पर आलमारी के अंदर रखे सोने की चुड़ी एवं लाकेट को चोरी करना बताया । चोरी के सामान को अमन सिंह के एक्टिवा वाहन एवं जितेन्द्र चंदेल के आटॊ में ले जाना, चोरी किये सभी सामान को आपस मे बांट लेना, सोने की चुड़ी एवं लाकेट एवं लेप टाप को अपने पास रखकर सोने की चूड़ी एवं लाकेट को अपने दोस्त शिवान सतपथी के साथ मिलकर बेच देना तथा सोने को बेचने से मिले रकम में 15000 रुपये अपने दोस्त शिवान सतपथी को देना तथा अपने पैसे से एक सेकंड हेंड काले रंग का फियेट कार क्र. CG 04 DL 0330 को लेना बताया |
आरोपी के कथन के आधार पर सभी आरोपीगणों को हिरासत में लेकर से पृथक पृथक चोरी गयी मशरुका कीमती 7.50 लाख रुपए को विधिवत् जप्त किया गया है। आरोपीगणों द्वारा योजना बनाकर नकबजनी की घटना को कारित किया गया है । आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर पुलिस एवं एसीसीयू की टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1- आशीष दास उर्फ चिंटु उम्र 25 साल साकिन हुडको भिलाई
2-अमन सिंह उम्र 21 साल साकिन तालपुरी भिलाई
3- शशांक बाघ उम्र 29 साल रायपुर नाका दुर्ग
4-जैकी चंदेल उम्र 22 साल दुर्ग
5-जितेन्द्र चंदेल उर्फ जीतु उम्र 31 साल दुर्ग
6- शिवान सतपथी उम्र 33 साल साकिन हुडको भिलाई जिला दुर्ग