देर रात्रि खुर्शीपार में बोल्डर से सिर कुचलकर युवक की हत्या… घर से बुलाकर साथ में शराब पिलाई और फिर बोल्डर पटककर कर दी हत्या…. संदेही पुलिस हिरासत में…

IMG-20241207-WA1287.jpg

भिलाई नगर 07 दिसंबर 2024:-  खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मिनीमाता नगर निवासी लोकेश बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लोकेश अपने परिचितों के साथ नहर के पास गया था, जहां संदेह जताया जा रहा है कि शराब के नशे में किसी बात पर विवाद हुआ और यह विवाद उसकी मौत का कारण बन गया।
शहर के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के ही दोस्त बताए जा रहे हैं। सभी ने एक साथ शराब पीया, फिर किसी बात पर उपजे विवाद पर एक दोस्त के सिर पर बोल्डर पटककर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिनी माता नगर खुर्सीपार निवासी लोकेश्वर बंजारे के रूप में की गई है। खुर्सीपार पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।
घटना की सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस के साथ एएसपी शहर सुखनंदन राठौर रात में ही मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार घटना खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर अंवति बाई लोधी भवन के पीछे नहर के पास की है। घटना का समय रात लगभग 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। जिस जगह पर हत्या की गई है वहां बड़े बोल्डर पर खून ही खून लगा हुआ है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इधर घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय यादव नाम का युवक है जो उसी क्षेत्र का ही रहने वाला है। मृतक लोकेश्वर बंजारे के साथ अजय यादव भी मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार की रात को उसी के बुलाने पर लोकेश्वर उससे मिलने गया था। साथ में कुछ और दोस्त भी थे। सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद किसी बात पर इनके बीच विवाद हुआ। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसी चर्चा है कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि यह केवल आशंका है पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान उजागर होने पर ही हत्या की असल वजह सामने आ सकेगी।
घटना की सूचना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने रात को ही दो से तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि देर रात की घटना है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि शराब पीने के बाद आपस में विवाद हुआ होगा। फिलहाल मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

यह घटना खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग के पास अवंति बाई लोधी भवन के पीछे की है। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात शुक्रवार आधी रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच हुई। आरोपियों ने झगड़े के दौरान एक बड़ा बोल्डर उठाकर लोकेश के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर खून से सने बड़े-बड़े पत्थर मिले हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस और शहर एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो से तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में शराब के नशे के कारण आपसी विवाद का शक जताया जा रहा है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी

भिलाई से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की पत्थर से सर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी मृतक का नाम लोकेश्वर बंजारे है जो की भिलाई के ही खुर्सी पार का रहने वाला है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है तो वही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है

दरअसल पूरी घटना देर रात की है जब लोकेश्वर बंजारे अपने को साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था हालांकि लोकेश्वर बंजारे और उसके साथी नशा कर रहे थे कि नहीं यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन फिर भी जहां लोकेश्वर बंजारे का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल भी मिली है बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने को साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में बैठा हुआ था इसी बीच अचानक से उसके साथी युवकों ने मिलकर पत्थर से सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद डायल 112 जो की पेट्रोलिंग पर इस क्षेत्र में निकली हुई थी उसे घटना होने का एहसास हुआ और तत्काल उन्होंने खुर्सीपार थाने को इसकी सूचना दी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है

सुंखनन्दन राठौर एडिशनल एसपी भिलाई शहर


scroll to top