लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के सिरमौरों ने रायगढ़ मे ली शपथ… लायन अभिषेक अग्रवाल लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 3233 सी जोन लिली- 3 जोन चेयरपर्सन नियुक्त…

IMG_20230726_195140.jpg

भिलाई नगर 26 जुलाई 2023:- लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के संस्थापक एमजेएफ लॉयन अनिल अग्रवाल को इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जी.एल.टी कोऑर्डनैटर के जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी कड़ी मे लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन अभिषेक अग्रवाल को एक और जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिसमे उनको लायन्स क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी (ज़ोन लिली-3) का ज़ोन चेयरपर्सन भी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लायंस इंटरनेशनल मे जीएलटी कोऑर्डिनेटर का पद एक बहुत ही सम्मान जनक पद होता है। जिन पर इस वर्ष की काफी सारी जिम्मेदारियां भी होती है।  

इसके साथ  ही नई व्यवस्था में लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के  नव निर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल को इस वर्ष अध्यक्ष और ज़ोन चेयरपर्सन की दो महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी है। सेवाभावी संगठन लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के इन दोनों पदाधिकारियों ने हाल ही में रायगढ़ मे हुए डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के इन्स्टलैशन में जाकर शपथ ग्रहण की।

इस कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लॉयन शैलेश अग्रवाल ने लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। इस भव्य कार्यक्रम मे लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के कोषाध्यक्ष बिगुल अग्रवाल और एमजेएफ लॉयन प्रकाश डहाके ने भी अपनी उपस्थिति दी।


उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब भिलाई रॉयल अपने कार्यकाल के प्रथम माह मे ही अपनी गतिविधियों की वजह से चर्चा में है । क्लब के सदस्यों ने जहां एक जुलाई को सीए डे एवं डॉक्टर्स डे मनाने से अपने कार्यकाल की शुरुआत की तो वहीं इस पूरे माह में क्लब ने जगह-जगह पहुंच पौधारोपण कर पूरे भिलाई को प्रदूषण मुक्त करने के लक्ष्य में अपनी सहभागिता दी ।

क्लब ने इस माह वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को सूखा राशन भी दिल खोल कर दान किया। वहीं क्लब ने अपनी गर्मजोशी से इस साल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य रूप से आयोजित किया । क्लब की ओर से भविष्य में कई महत्वपूर्ण समाज हित के कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है।


scroll to top