भिलाई नगर 30 जनवरी 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र में घुसकर तेंदुए ने गाय को मार डाला। शिकार करने का वीडियो वायरल हो रहा है।भिलाई इस्पात संयंत्र में घुसकर तेंदुए ने मंगलवार रात गाय को मार डाला। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने BSP के बार एंड रॉड मिल BRM के पास शिकार किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह गाय को नोंचकर खाते दिख रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र अंदर रेलवे के पीपी यार्ड में जंगली जानवर तेंदुआ नजर आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस इलाके में आने जाने वाले रेलवे, बीएसपी और एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारियों में खौफ पसर गया है। वायरल वीडियो में पीपी यार्ड से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बीएसपी के टिपलर सेक्सन से पहले लोड यार्ड के पास तेंदुआ विचरण करता दिख रहा है। वन विभाग के साथ मैत्री बाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई है।



– जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र

रेलवे के पीपी यार्ड क्षेत्र में यदा-कदा लकड़बग्घा और जंगली सूअर देखे जाने की चर्चा होती रहती है। लेकिन इस बार तेंदुआ के विचरण करता वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से सनसनी फैल गई है। यह वीडियो पीपी यार्ड के नजदीक लोड यार्ड का बताया जा रहा है। लोड यार्ड में काम करने वाले किसी कर्मचारी को बीते मंगलवार की रात को रेल पटरियों के नजदीक से तेंदुआ गुजरता नजर आया तो उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम आज सुबह से ही तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। इसमें बीएसपी के मैत्री बाग जू के विशेषज्ञ कर्मचारी भी लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
तेंदुआ के नहीं मिलने से इस क्षेत्र में आने जाने वाले रेलवे, बीएसपी और एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारियों में दहशत का आलम है। हालांकि जिस लोड यार्ड के पास तेंदुआ के विचरण करते वीडियो वायरल हुआ है, वहां स्टेशन मास्टर सहित पांच से छह कर्मचारी ही एक समय ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। लेकिन एनएसपीसीएल पावर प्लांट सहित पीपी यार्ड और बीएसपी के टिपलर सेक्सन में बड़ी संख्या में पदस्थ कर्मचारी भयभीत हैं। पीपी यार्ड के आसपास घने झाड़ियों के चलते प्राकृतिक जंगल जैसा स्वरूप है। ऐसे में जंगली जानवरों के लिए यह इलाका अनुकूल बना हुआ है। इस इलाके से तेंदुआ बीएसपी के अंदर आसानी से जा सकता है।
बीएसपी के स्टाक यार्ड में दिखा पैरों का निशान


भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर जंगली जानवर तेंदुआ नजर आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस इलाके में आने जाने वाले रेलवे, बीएसपी और एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारियों में खौफ पसर गया है। वायरल वीडियो में पीपी यार्ड से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बीएसपी के टिपलर सेक्सन से पहले लोड यार्ड के पास तेंदुआ विचरण करता दिख रहा है। वन विभाग के साथ मैत्री बाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई है।
रेलवे के पीपी यार्ड क्षेत्र में यदा-कदा लकड़बग्घा और जंगली सूअर देखे जाने की चर्चा होती रहती है। लेकिन इस बार तेंदुआ के विचरण करता वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से सनसनी फैल गई है।


यह वीडियो पीपी यार्ड के नजदीक लोड यार्ड का बताया जा रहा है। लोड यार्ड में काम करने वाले किसी कर्मचारी को बीते मंगलवार की रात को रेल पटरियों के नजदीक से तेंदुआ गुजरता नजर आया तो उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम आज सुबह से ही तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। इसमें बीएसपी के मैत्री बाग जू के विशेषज्ञ कर्मचारी भी लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।



तेंदुआ के नहीं मिलने से इस क्षेत्र में आने जाने वाले रेलवे, बीएसपी और एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारियों में दहशत का आलम है। लेकिन एनएसपीसीएल पावर प्लांट सहित पीपी यार्ड और बीएसपी के टिपलर सेक्सन में बड़ी संख्या में पदस्थ कर्मचारी भयभीत हैं। पीपी यार्ड के आसपास घने झाड़ियों के चलते प्राकृतिक जंगल जैसा स्वरूप है। ऐसे में जंगली जानवरों के लिए यह इलाका अनुकूल बना हुआ है। इस इलाके से तेंदुआ बीएसपी के अंदर आसानी से जा सकता है।
बीएसपी के स्टाक यार्ड में दिखा पैरों का निशान
आज बीएसपी के स्टॉक यार्ड में तेंदुआ के पैरों का निशान देखने को मिला है। ताजा निशान को आधार बनाकर वन विभाग की टीम ने एरिया को घेर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ स्टॉक यार्ड में ही कहीं छिपा हो सकता है। दिन में बाहर नहीं निकल रहा है। बीती रात रेल मिल में बैठा दिखा था। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बीएसपी कार्मिकों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रेल मिल की सड़क को तेंदुआ ने पार किया और मर्चेंट मिल के स्टॉक यार्ड की तरफ गया। वहां तक पैरों के निशान देखे गए हैं। इसके बाद आगे कुछ दूर तक पानी है।

