कलेक्टर को सौंपा पत्र: टाउनशिप के लीज डीड के पंजीयन की करे कार्यवाही… वशिष्ठ नारायण मिश्रा

IMG_20230224_083657.jpg

भिलाई नगर 24 फरवरी 2023। बीएसपी टाउनशिप के आवासों के नियमितीकरण को लेकर बीएसपी एवं निगम में जारी तनातनी के बीच लीज डीड के पंजीयन की मांग उठने लगी है। निगम के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने सेल लीज स्कीम 2002-03 के अंतर्गत दिए गए लीज के लीज डीड का पंजीयन कराने की कार्रवाई जल्द प्रारंभ करने संबंधित विभाग को निर्देशित करने मांग की है।

उल्लेखनीय है कि बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले लीजधारियों को भिलाई नगर निगम ने नियमितीकरण नहीं किए जाने के कारण नोटिस जारी किया है। इस मामले में वार्ड 54 सेक्टर 1 के पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा ने कलेक्टर से मांग की है कि संपत्ति अधिनियम का हस्तांतरण के प्रावधानों के आधार पर लीज डीड के पंजीयन की कार्रवाई करें। जिससे बीएसपी आवास में रहने वाले लीजधारी राज्य शासन के अतिरिक्त निर्माण का नियमितीकरण योजना के प्रावधानों अंतर्गत लीज संपत्ति का नियमितीकरण करा सके।

पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा ने कहा के लगभग 4500 आवास एवं 4000 द्वारा टाउनशिप में लीज पर दिया गया है। इन आवास एवं व्यावसायिक भूमि भवन का पंजीयन कराया जाए तो राज्य शासन को कई करोड़ों रुपये का पंजीयन शुल्क के कद रूप में राजस्व की प्राप्ति हो सकती है। पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के नियमों एवं नगर को निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के आधार पर “आवास लीज के नियम एवं में शर्तों में आवश्यक संशोधन क करें और उसके पश्चात लीज क्ष डीड का पंजीयन कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें।

15 दिन में दें जानकारी : पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को पत्र सौंपते हुए मांग की है कि लीजधारकों को 15 दिनों के भीतर सूचित करने की व्यवस्था करें । लीज धारक लीज पर प्राप्त संपत्ति के संबंध में संपत्ति अधिनियम का हस्तांतरण के प्रावधानों के आधार पर लीज डीड के पंजीयन की कार्रवाई कर सकें। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पत्रचार कर जिला प्रशासन बीएसपी ने राज्य शासन की अनुमति के बिना अपने भवनों एवं भूखंडों को प्रिमियम लेकर 30 वर्षीय लीज, लायसेंस पर आबंटित किया गया है। जिसका उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग से पंजीयन कराना चाहिए।


scroll to top