नई दिल्ली से बस्तर जगदलपुर के लिए रवाना सीआरपीएफ महिला डेयरडेविल्स दल का भिलाई में किया गया स्वागत…..

IMG_20230322_200334.jpg

भिलाई नगर 22 मार्च 2023 : केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस यानी ‘सीआरपीएफ डे’ पर आयोजित होने वाली परेड इस बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में आयोजित होगी। इसी को लेकर आजादी के 75वें महोत्सव में सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स की दल दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर छत्तीसगढ़ तक की 1848 किलोमीटर यात्रा 16 दिन में तय करेंगी।

नई दिल्ली के इंडिया गेट से 9 मार्च को सीआरपीएफ महिला डेयरडेविल्स दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ये महिला बाइकर दल आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर की ओर अग्रसर है। ये बाइकर्स महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर संदेश दे रही हैं।

आज 22 मार्च 2023 को भिलाई में इन सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का स्वागत बीएसपी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। बीएसपी के मेन गेट के निकट इक्विपमेंट चौक पर भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) सुश्री निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सुश्री सुष्मिता डे, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सुश्री शुभा बंछोर ने उनका स्वागत किया एवं आजादी के अमृत महोत्सव के बैज पहनाए। इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कुछ महिला कार्मिक भी उपस्थित रही।



scroll to top