भिलाई इस्पात संयंत्र के ओएचपी-बी विभाग में लाईफ मिशन के अंतर्गत वृक्षारोपण के साथ लिया गया लाईफ शपथ……

IMG_20230602_200833.jpg

भिलाई नगर 2 जून 2023 : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता दिखाते आ रहा है। लोगों को जागरूक करने में बीएसपी ने हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मिशन लाइफ (LiFE) के तहत संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने तथा अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करने हेतु वृक्षारोपण कर शपथ (लाइफ प्लेज) ली।

“मिशन लाईफ – लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल अनेक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 02 जून को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के आतिथ्य में आयोजित संयंत्र के ओएचपी-बी विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए. के. पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस एवं रावघाट)

श्री समीर स्वरुप तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक तथा अन्य उच्च अधिकारीगणों ने भी संकल्प स्वरुप वृक्षारोपण कर अपनी सजगता दिखलाई| यह कार्यक्रम संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री डी एल मोइत्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया|

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बीएसपी के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को प्रदर्शित करने तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी थीम “Beat Plastic Pollution”(प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम) पर विशेष चर्चा की | इसमें बताया गया कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिए, जिससे उसकी जीवनशैली प्रकृति के अनुरूप रहे और साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी हो।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) संजय कुमार द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ पर्यावरण हेतु विभाग के विभिन्न प्रयासों को उपस्थित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ (लाइफ प्लेज) लिया गया । इसी कड़ी में के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, थीम “प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम”

पर जानकारी से परिपूर्ण उद्बोधन दिया, और कहा कि प्रकृति का दोहन हमारे द्वारा ही किया जाता है तो उसके संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी भी हमारी ही है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा जागरूकता की आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। और कार्यक्रम के अंत में मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) डी. एल. मोइत्रा द्वारा सभी के सक्रिय सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया गया |


scroll to top