भूपेश बघेल के करीबी लंबे समय से फरार बहुचर्चित कारोबारी पप्पू बंसल नाटकीय ढंग से EOW के हिरासत में….

रायपुर 5 जून 2025 :- अतःत बहुत चर्चित कारोबारी भूपेश बघेल के नजदीकी पप्पू बंसल के लुका चुप्पी का खेल पर आज विराम लग गया पप्पू बंसल की काफी समय से तलाश की जा रही थी और वह लगातार टीम को चकमा देते हुए फरार बताए जा रहे थे पप्पू बंसल के हिरासत में होने और विजय भाटिया के गिरफ्तारी के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परेशानियां और बढ़ी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी न्यु खुर्सीपार निवासी कारोबारी पप्पू बंसल नाटकीय ढंग से EOW ने हिरासत में ले लिया है एसीबी के सूत्रों के अनुसार इलाज कराने अस्पताल जाते समय पप्पू बंसल को हिरासत में लिया गया है जबकि पप्पू बंसल के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पप्पू बंसल ने सरेंडर किया है सरेंडर किया है या हिरासत में लिया गया है अभी कोई भी बताने को तैयार नहीं है पप्पू बंसल को हिरासत में लिए जाने के बाद से विजय भाटिया के सामने बैठकर उनसे लगातार पूछताछ किया जा रहा है 6 जून को पप्पू बंसल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में शराब कारोबारी पप्पू बंसल को EOW ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी है। वहीं, इस मामले में कारोबारी विजय भाटिया भी EOW की रिमांड है। 6 जून तक अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
कौन है पप्पू बंसल
पप्पू बंसल दुर्ग भिलाई का शराब कारोबारी है। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने के दौरान शराब कारोबार से जुड़ा। भूपेश बघेल के करीबी होने के साथ ही कोयले का भी कारोबार है।