शराब घोटाला: कारोबारी विजय भाटिया 4 दिन की EOW रिमांड पर, 6 जून तक होगी पूछताछ…. विजय भाटिया बेल्जियम भागने की तैयारी में थे एयरपोर्ट से दबोचा गया

IMG_20250602_211721.jpg

शराब घोटाला: कारोबारी विजय भाटिया 4 दिन की EOW रिमांड पर, 6 जून तक होगी पूछताछ

रायपुर 02 जून 2025:- बेल्जियम भगाने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी लुक आउट नोटिस पर एयरपोर्ट में दबोचा गए एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना दी गई और छत्तीसगढ़ से गई टीम ने विजय भाटिया को लेकर दिल्ली से रायपुर पहुंची शराब घोटाले में फंसे कारोबारी विजय भाटिया को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) को चार दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया है।EOW ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने केवल 4 दिन की मंजूरी दी है।

अब 6 जून शाम 5 बजे तक विजय भाटिया से पूछताछ की जा सकेगी। भाटिया से शराब घोटाले से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की तैयारी है।


scroll to top