शराब घोटाला… चैतन्य बघेल को अदालत ने भेजा जेल: 13 अक्टूबर तक न्यायिक-रिमांड पर रहेंगे, ……3 महीने में जांच पूरी करने मिले हैं निर्देश…

IMG_20251006_223514.jpg

शराब घोटाला…  चैतन्य को कोर्ट ने भेजा जेल: 13 अक्टूबर तक न्यायिक-रिमांड पर रहेंगे, 3 महीने में जांच पूरी करने मिले हैं निर्देश

रायपुर 6 अक्टूबर 2025:-  शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को EOW ने सोमवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साथ ही शराब घोटाले में आरोपी दीपेंद्र चावड़ा को भी 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

EOW ने चैतन्य को कोर्ट के निर्देश पर 24 सितंबर को रिमांड पर लिया था। जो 6 अक्टूबर को पूरी हुई। EOW के अधिकारियों का दावा है कि, चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। आने वाले दिनों में शराब घोटाला मामले में जांच का दायरा बढ़ेगा। जिससे कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि, चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, तब से चैतन्य जेल में हैं।

बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ED को 3 महीने और EOW को दो महीने के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर सरकार की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया था कि 3 महीने में जांच पूरी कर ली जाएगी।


scroll to top