शराब घोटाला… ED ने पेश किया 81 आरोपियों के खिलाफ 29800 पन्नों की चार्ज शीट….सौम्या और निरंजन दास समेत 59 नए आरोपी, अब होगा ट्रायल शुरू…

IMG_20251226_222236.jpg

शराब घोटाला… ED ने पेश किया 29800 पन्नों की चार्ज शीट….सौम्या और निरंजन समेत 59 नए आरोपी, अब होगा ट्रायल शुरू…

रायपुर 26 दिसंबर 2025 :- छत्तीसगढ़  शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगभग 29,800 पन्नों की अपनी अंतिम चार्जशीट रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश कर दी।  एजेंसी की अब तक की सबसे बड़ी और विस्तृत चार्जशीट मानी जा रही है।

ED ने शुक्रवार को 59 नए आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सौम्या चौरसिया, निरंजन दास, एफएल-10 लाइसेंस धारक, डिस्टिलर्स और आबकारी अधिकारी शामिल हैं। इस घोटाले में अब तक कुल 81 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पहले 22 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई थी।

इस अंतिम चालान में कुल 81 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें पूर्व अधिकारी-कारोबारी, शराब सिंडिकेट से जुड़े लोग और कथित तौर पर लाभ पहुंचाने वाले अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं। चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध वसूली, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और शराब कारोबार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।

चार्जशीट सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समय पर दाखिल की गई है और इसमें डिजिटल सबूत, बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, संपत्ति दस्तावेज और गवाहों के बयान शामिल हैं।

अंतिम चार्जशीट पेश होने के बाद अब कोर्ट ट्रायल शुरू करेगा। आरोपियों को चार्ज फ्रेम किए जाएंगे और उसके बाद गवाहों के बयान और सबूतों की सुनवाई होगी। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, चार्जशीट की लंबाई और आरोपियों की संख्या के कारण यह केस लंबा और जटिल हो सकता है।


scroll to top