शराब घोटाला नकली होलोग्राम  ब्रेकिंग:-  कम नहीं हो रही बहुचर्चित शराब घोटाला से जुड़े आरोपियों की मुश्किलें…..अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस….. ट्रांजिट रिमांड पर 12 जून को आएगा फैसला….

IMG_20240531_120647.jpg

रायपुर  31 मई 2024:-     शराब घोटाला मामले से जुडे आरोपियो की मुश्किले कम नही हो रही है…घोटाले के दौरान बोतलो पर नकली होलोग्राम लगाने के मामले में नोएडा में दर्ज FIR के सिलसिले में जांचधिकारी गुरूवार को प्रोडेक्शन वारंट लेकर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पहुंचे…नोएडा पुलिस की तरफ से कोर्ट में आवेदन देकर अनवर ढेबर और अरूणपति त्रिपाठी से पुछताछ करने के लिए रिमांड की मांग की इसपर कोर्ट ने 12 जून को सुनवाई करने की तिथि तय की है…

कोर्ट से अनुमति मिलने पर नोएडा पुलिस रायपुर जेल में बंद आरोपियो अनवर ढेबर और अरूणपति त्रिपाठी को अपने साथ नोएडा गिरफ्तार साथ ले जा सकती है….नकली होलोग्राम केस में अनवर ढेबर, पुर्व IAS अनिल टूटेजा, विदु गुप्ता और अरूणपति त्रिपाठी समेत अन्य आरोपी बनाये गये है….वही गुरूवार को न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद शराब घोटाले के आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया…

. शराब घोटाले केस में अबतक आरोपियो की 180 करोड़ रूपयो की संपत्ति अटैच की जा चुकी है….आपको बता दे नोएडा के आसना थाने में दर्ज FIR के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार से अफसरो की मिली भगत से शराब माफियाओ द्वारा शराब की बोतलो पर अवैध होलोग्राम लगाकर बेचा जा रहा था…

.शराब की अवैध बिक्री को सुनिश्चित करने के लिए आबकारी अधिकारियो और छग राज्य विपणन नि. लिमिटेड के पुर्व एमडी अरूणपति त्रिपाठी ने प्रिज्म होलोग्राफी औऱ सिक्युरिटी फिल्म प्रा.लि. नोएडा से होलोग्राॉम की आपुर्ति के लिए निविदा शर्तो में कथित रूप से बदलाव किया गया था…

.टेंडर की शर्तो में बदलाव करते हुए प्रति होलोग्राम करीब 8 पैसा कमीशन के साथ ही अवैध शराब की ब्रिकी के लिए फर्जी होगोग्राम देने की शर्त रखी थै..टेंडर मिलने के बाद विदु गुप्ता ने त्रिपाठी के निर्दशो पर होलोग्राम सप्लाई की थी….डूप्लीकेट होलोग्राम सीधे डिस्टलरीज को दिया जाता था वहां से डिस्टलरीज होलोग्राम को बोतलो पर चिपकाते थे….


scroll to top