भिलाई के लाभार्थियों की सूची तैयार किया जाए-: नरेन्द्र बंछोर
00 अनक्लेम्ड राशि के भुगतान को लेकर ओए ने की बीएसपी प्रबंधन से चर्चा….

IMG_20230129_182600.jpg

भिलाई नगर 9 अप्रैल 2023: एस.ई.एस.बी.एफ. के अनक्लेम्ड राशि के भुगतान हेतु ओए ने बीएसपी प्रबंधन से की चर्चा सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के. बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेल ईम्प्लाइज़ सुपरएनुएशन बेनीफिट फंड (एसईएसबीएफ) के मद में कई पूर्व कार्मिकों की अनक्लेम्ड राशि एसईएसबीएफ ट्रस्ट के पास जमा है।

परिवार के जानकारी के अभाव में तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा निवास आदि के बदलाव तथा सेवा के मध्य में कंपनी से त्याग पत्र देकर अन्यत्र चले जाने के कारण इस मद में जमा राशि पर अब तक दावा नहीं किया है जिसके कारण लगभग करोड़ों की राशि इस फंड में जमा है। यह राशि पूर्व कार्मिकों या उनके परिजनों को दी जानी है परंतु अब तक बीएसपी प्रबंधन द्वारा इस तरह के लाभार्थियों की सूची जारी नहीं की गई है। इस संदर्भ में राउरकेला स्टील प्लांट तथा बोकारो स्टील प्लांट ने इस अनक्लेम्ड राशि के लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली है।


जनहित के इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए सेफी चेयरमेन तथा आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन.के. बंछोर ने सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता से चर्चा कर भिलाई के लाभार्थियों की सूची तैयार कर जारी करवाने का अनुरोध किया है।


विदित हो कि 7 अप्रैल को कलकत्ता में एसईएसबीएफ के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा बोर्ड आफ ट्रस्टी की बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक में इस ट्रस्ट में रखे अनक्लेम्ड राशि को लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु चर्चा की गयी। अब तक सेल में लगभग 13 हजार पूर्व कार्मिकों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने एसईएसबीएफ की राशि पर दावा नहीं किया है। ओए-बीएसपी द्वारा स्थानीय स्तर पर इस समस्या के समाधान हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिये गये हैं।


scroll to top