भिलाई नगर 2 जुलाई 2023:- दुर्ग शहर में ईडी (ED) का अफसर बताकर राइस मिलर से 2 करोड़ रुपये की लूट किए जाने के मामले में कुल सात लोगों को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुंबई कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद सभी आरोपियों को दुर्ग लाया जा रहा है. वहीं अब तक 1 करोड़ रुपये की रिकवरी किए जाने की भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है.
पुलिस के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ने मंगलवार को खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए कुछ लोगों ने दिन दहाड़े राइस मिलर विनीत गुप्ता के साथ ठगी की. मामला सामने आने के बाद अलग-अलग टीमें गठित कर इस केस में लगाया गया. आरोपियों की शुरुआती लोकेशन नागपुर आने के बाद से पुलिस की एक टीम मुंबई भी रवाना की गई. जहा कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद अब तक सात आरोपी पकड़े जा सके है. जिन्हे मुंबई कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर टीम दुर्ग की ओर रवाना हो रही है. आरोपियों के पास से अब तक एक करोड रुपयों को भी रिकवर किया गया है.
ईडी के अधिकारी बनकर ऐसे घटना को दिया अंजाम
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि राईस मिलर के पास इतनी बड़ी रकम रखे जाने का क्या सोर्स था. इस बात को लेकर जब उससे पूछताछ की गई है. तो उसके द्वारा यह बताया गया है कि कुछ रूपये उसने अपने बैंक खाते से निकाले थे और कुछ परिवार के लोगो से उधार लिए थे. इन रुपयों को किसी बिजनेस में उपयोग करने की योजना बना रखी थी.
के अलावा आरोपियों में से एक आरोप पूछताछ में बताया है कि राईस मिलर विनीत गुप्ता से घटना के कुछ दिनो पहले से वह मिलकर उसे विश्वास में ले रखा था. एक बिजनेस में निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच दे रखा था. राईस मिलर के पास जब रकम पूरे हो गए थे. तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर आए. और उसे लूट कर चले गए.
दो करोड़ रुपये कैश लेकर लुटेरे हुए फरार अब आपको बताते है इस पूरी घटना के बारे में पीड़ित राईस मिलर विनीत गुप्ता ने मोहन नगर थाने में अपने साथ हुई घटना के बारे में शिकायत दी थी कि मंगलवार की दोपहर 5 अज्ञात लोग काले रंग की स्कार्पियो कार में आए और अपने आप को ईडी का अधिकारी बताकर उसके ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. उसके साथ डांटडपट करते रहे की तुमने बड़ी मात्रा में कैश को जमा कर रखा है. तुम टैक्स की चोरी कर रहे हो.
,इसके बाद सभी ऑफिस में छानबीन करते रहे. इस बीच ऑफिस में रखे दो करोड़ रुपयों को उसने उन लोगो के हवाले कर दिया. इसके बाद ठगों ने व्यापारी को अपने साथ अपने ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठाया और उसे महाराष्ट्र की ओर ले जाने लगे. चलती स्कॉर्पियो में ही उससे पूछताछ करने लगे. व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा. तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के दुस्साहसपास उसे उतार दिया गया. और महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए.
दो करोड़ रुपये कैश लेकर लुटेरे हुए फरार अब आपको बताते है इस पूरी घटना के बारे में पीड़ित राईस मिलर विनीत गुप्ता ने मोहन नगर थाने में अपने साथ हुई घटना के बारे में शिकायत दी थी कि मंगलवार की दोपहर 5 अज्ञात लोग काले रंग की स्कार्पियो कार में आए और अपने आप को ईडी का अधिकारी बताकर उसके ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. उसके साथ डांटडपट करते रहे की तुमने बड़ी मात्रा में कैश को जमा कर रखा है. तुम टैक्स की चोरी कर रहे हो.
इसके बाद सभी ऑफिस में छानबीन करते रहे. इस बीच ऑफिस में रखे दो करोड़ रुपयों को उसने उन लोगो के हवाले कर दिया. इसके बाद ठगों ने व्यापारी को अपने साथ अपने ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठाया और उसे महाराष्ट्र की ओर ले लेने लगे. चलती नेट में ही उससे पूछताछ करने लगे. व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा. तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के पास उसे उतार दिया गया. और महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए.