कबीरधाम 05 अप्रैल 2023: होम थिएटर में बलास्ट से दूल्हे और उसके भाई की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है होम थिएटर खुद से नहीं फटा है बल्कि उसमें बारूद भरकर उड़ाया गया है इसके पीछे दुल्हन के प्रेमी का हाथ बताया जा रहा है पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि रेंगाखर थाना क्षेत्र के राम चमारी में होम थिएटर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी मृतक हेमद्र मेरावी पिता मेंहर मेरावी 30 वर्ष की नवविवाहिता पत्नी ललिता मेरावी भी का प्रेमी बताया जाता है पुलिस की माने तो आरोपी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते इस होम थिएटर को बलास्ट की वारदात को अंजाम दिया
आरोपी सरजू मरकाम 33 साल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की छपला गांव का रहने वाला है कबीरधाम के पुलिस कप्तान ने बताया कि संरजू युवती की शादी से नाराज था उसने युवती ही नहीं बल्कि धमाके में मारे गए दूल्हे को भी धमकी दी थी कि शादी की तो महंगा पड़ेगा सरजू होम थिएटर में अमोनिया नाइट्रेट और बारूद मिलाकर बम प्लांट किया इंदौर के क्रेशर में काम करते हुए उस पर विस्फोटक बनाना सीखा था
इसी होम थिएटर को ऑन करते हुए बलास्ट में दूल्हा उसके भाई की मौत हो गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि होम थिएटर दुकान का लेबल लगा था जिसमें अमर इलेक्ट्रिकल लिखा हुआ होना पाया गया इलेक्ट्रिकल दुकान से पुलिस को संरजू का सुराग मिला इसी दौरान पुलिस की साइबर टीम दूल्हा दुल्हन का कॉल डिटेल चेक किया जिसमें एक कॉमन नंबर मिला उसके बाद पुलिस की टीम सरजू तक पहुंची
पुलिस को देखते ही आरोपी टूट गया और फिर उसने जो बताया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था पुलिस ने सरजू मरकाम को धारा 302 307 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 03- 05 के तहत गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार दसवीं तक पढ़ा सरजू मरकाम 2015-16 में इंदौर में केसर प्लांट में काम करने गया था वह एक्सपर्ट के साथ बारूद लगाता था वही उसने अमोनियम नाइट्रेट से विस्फोटक बनाना सिखा डेढ़ किलो अमोनिया और नाइट्रेट से बना दिया।
मर्ग क्रमांक – 04/23 धारा 174 जा.फौ.
अपराध क्रमांक – 11/23 धारा 302,307 भादवि एवं 03,05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
घटना दिनॉंक – 03/04/2023 के करीबन् 09/00 बजे
मृतकों का नाम –
हेमंद्र मेरावी पिता मेहर मेरावी 30 वर्ष ग्राम चमारी थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम (दुल्हा)
राज कुमार पिता मेहर 32 ग्राम चमारी थाना रेगाखार (भाई)
घायलों का नाम:-
सौरभ पिता राज कुमार 03 वर्ष
सूरज मेरावी पिता ज्ञानसिंह 22 ग्राम रेलवाही थाना बिरसा म0प्र0
शिव मेरावी पिता मोहन सिंह 25 ग्राम मुंडाटोला थाना बिरसा म0प्र0
दीपक पिता अजीत सिंह 18 ग्राम जामूनपानी थाना झलमला जिला कबीरधाम
शेर सिंह ख़ुसरो पिता सुखलाल खुसरो 20 ग्राम बिठला थाना बिरसा म0प्र0
आरोपी का नाम:- सरजू मरकाम पिता बलदेव मरकाम 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 ग्राम छपला पो. मंडई जिला बालाघाट म0प्र0