दुर्ग के डिपरा पारा में चाकू गोदकर युवक की हत्या
00 लव मैरिज के बाद उपजे विवाद पर भिड़े दो पक्ष

दुर्ग 19 अक्टूबर 2025:- शहर के डिपरा पारा में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। डिपरा पारा निवासी मृतक नीरज ठाकुर पिता विजय ठाकुर ( 24 वर्ष ) जिला अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिए। यह घटना एक लव मैरिज के बाद उपजे विवाद पर दो पक्षों में भिड़ंत से हुई। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

रात में माहौल बिगड़ता देख बड़ी संख्या में आधी रात पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने कि डिपरा पारा के कुष्ठ बस्ती निवासी तिलक साहू और पूजा नाम की युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागकर विवाह कर लिया। जिससे नाराज दोनों के घर वालों के बीच में बहस हुई।





लड़की की मां ने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इसी बीच युवती के मुंह बोले भाई नीरज ठाकुर और उसके दोस्तों की लड़के वाले पक्ष के साथ झड़प हो गई। इसी दौरान लड़के पक्ष के युवकों ने मिलकर युवती के मुंह बोले भाई नीरज ठाकुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घायल युवक नीरज ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नीरज की हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण देखकर रात में ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल के आसपास कर दी गई थी। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।




