महज 500 रुपए में छत्तीसगढ़ में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर- रंजीत रंजन….
00 राज्यसभा सांसद ने दिया चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करने का भरोसा….
00 आने वाले 4 राज्यों के चुनाव पर कहा कर्नाटक की जनता ने दिया देश के मूड का संकेत…..

IMG-20230614-WA0926.jpg

भिलाई नगर, 14 जून 2023।‌ कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने दावा किया है। उन्होंने कहा, यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसको शामिल किया जाएगा। राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने मीडिया से कहा, राजस्थान में गृहिणियों को कांग्रेस 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। इसी तर्ज पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए भी घोषणा कर दी है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वहां भी 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं रेगा। यहां कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी तो यहां भी यह योजना लागू की जाएगी।

आज भिलाई पहुंची छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपिट होगी।


पत्रकार वार्ता में सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, बिहार, गोवा और मध्यप्रदेश में धोखे से सत्ता हथियाने का काम किया है। हमारी पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है, चूंकि बड़ी पार्टी है तो बड़े परिवार में बर्तन खटकते रहते हैं लेकिन कहीं भी गुटबाजी नहीं है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एलायंस द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में नीतिश कुमार के नाम और बड़े बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यह भ्रम भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा है। 23 जून को पटना में एकजुट विपक्ष एलायंस की बैठक है जिसमें 19 पार्टियां शिरकत कर रही हैं। नितीश कुमार हमारे अलायंस में हैं, अभी पीएम कैंडिडेट तय नहीं हुआ है, जल्द हम सब मिलकर तय करेंगे। पीएम कैंडिडेट कौन होगा आने वाले महीनों में तय कर इसकी जानकारी सभी को दी जाएगी।


छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों से हमें कोई प्राब्लम नहीं है। वर्ष 2014 से रिकॉर्ड उठा कर देखिए सीबीआई, आईटी, ईडी के जितने भी छापे पड़े हैं वो विपक्ष के नेताओं पर ही पड़ रहे हैं। 99.9 प्रतिशत ईडी के छापे विपक्ष पर ही हैं। हम पॉलिटिकल लोग हैं, हम पर अगर ऐसा हस्तक्षेप हो रहा है तो जनता को बताना हमारा कर्तव्य बनता है।


सांसद रंजीत रंजन ने भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी कहते हुए बोला कि इस पार्टी के 9 वर्ष के कार्यकाल का कच्चा चिट्ठा और चार्जशीट लेकर हम लोग लगातार सभी प्रदेश में जनता के बीच जा रहे हैं, जो 5 गारंटी हमने लोगों को दी उसे लोगों ने समझा और हाल में ही कर्नाटक के चुनाव में उसका परिणाम देखने को मिला है। देश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुरक्षित नहीं हैं। 2016 में नोटबंदी कर कहा कि इससे काला धन बंद हुआ है

, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, नोटबंदी करते हैं और कहते हैं बड़े नोट से करप्शन बढ़ता है, काला धन बढ़ता है और फिर खुद ही 2000 के नोट को ही बंद कर देते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 500 रूपये में गैस सिलेंडर दे रही है, छत्तीसगढ़ में किसानों को सबसे ज्यादा एमएसपी देने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है, इसलिए छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की ही सरकार बन रही है।

महिला, किसान और गरीबों के हित में कांग्रेस और भी बड़े फैसले ले रही है जो चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के कांग्रेसी घोषणा पत्र में दिखाई देंगे। जनता जान चुकी है कि भाजपा का मकसद महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे से सबका ध्यान हटा कर धर्म के नाम बांटना ही है। कांग्रेस विधानसभा ही नहीं 2024 लोकसभा चुनाव में भी काफी मजबूती से उभर कर परिणाम देने वाली है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान महापौर नीरज पाल ,पूर्व महापौर नीता लोधी, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू ,बृजमोहन सिंह ,नगर निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू ,एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, केशव चौबे, अतुल चंद्र साहू, राजेश शर्मा,मोहनलाल गुप्ता, वाय.के. सिंह, उमेश सिंह, सुमित सिंह पवार, दिनेश पाठक, राकेश मिश्रा, जानकी देवी, सुभाष साव, संजीत चक्रवर्ती, अमिर चंद अरोर, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top