महादेव ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का संचालन करने वालों को वैशाली नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश…

IMG-20230317-WA0389.jpg

भिलाई नगर 17 मार्च 2023 :! भावेश गंधर्व पिता स्व० भरत लाल गंधर्व 42 साल सा०राम नगर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 माह पहले श्रीकांत देशमुख प्रार्थी के दुकान में मिला और साउथ इंडियन बैंक में लोन की अच्छी स्कीम है कहकर प्रार्थी से साउथ इंडिया बैंक में प्रार्थी के दुकान जुगनु स्पोटर्स के नाम से खाता क्र0-0557073000000424 खुलवाया फिर कुछ दिनों बाद श्रीकांत देशमुख अपने दोस्त विवेक सिंह और नीरज के साथ दुकान आया प्रार्थी से बोला की तुम्हारे एकाउण्ट में लोन पास करा देता हूँ।

यह कहकर प्रार्थी का पासबुक और चेक चुक और एटीएम अपने साथ ले गया, प्रार्थी द्वारा पासबुक एटीएम, चेकबुक मांगने पर देते नहीं थे। फिर कुछ दिनो बाद प्रार्थी को पता चला कि उसके खाते में ऑनलाईन सट्टे के रकम का अवैध रूप संचालन से संचालन हो रहा है, के लिखित आवेदन पर सउनि0 सुरेश पाण्डेय एवं हमराह स्टाफ के द्वारा मौके पर जाकर दीप नगर किराये के मकान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहाँ 03 व्यक्ति मोबाईल एवं लैपटॉप के माध्यम से महादेव ऑनलाईन गेमिंग सट्टा का संचालन कर रहे थे,

जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम- श्रीकांत देशमुख आ० राजेन्द्र देशमुख 30 साल सा० राम नगर मुक्तिधाम, 02- विवेक सिंह आ० देवी सिंह 23 साल सा० परदेशी पारा थाना सोनारी जमशेदपुर झारखंड, 03- निरज कुमार उर्फ राजेश आ० स० अशोक कुमार सा० मकारा जिला बाका थाना बेलर बिहार का रहने वाला बताये जिनके पास से 11 नग मोबाईल, एक लैपटॉप डेल कम्पनी का चेक बुक को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहो के जप्त कर

आरोपियों से इस संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया जो नहीं होना बताये मौके पर आरोपियों के विरूद्ध प्रार्थी आवेदन पर देहाती नालसी 0/23 थारा 420,34 भादवि 4 क जुआ एक्ट का लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई बाद थाना वापस आकर असल नंबरी अपराध क्र0-54 / 2023 धारा 420,34 भादवि 4 क जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना अपूर्ण है समय की आवश्यकता होने से आरोपियों को 28.03.2023 तक ज्युडिशियल रिमाण्ड प्राप्त किया गया।


scroll to top