भिलाई नगर 26 मार्च 2023: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री राम जन्मोत्सव समिति भिलाई के संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय ने सेक्टर 9 निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 213 वार्डों और 7 गांव से संग्रहित 92 क्विंटल अन्न से बनेगा श्रीरामनवमी का महाप्रसाद, श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निरंतर 38वें वर्ष का भव्य आयोजन 30 मार्च को श्रीराम मंदिर की भव्य लाइव पेंटिंग एवं डीजे भजन संध्या होंगे आकर्षण का केंद्र श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 38वें वर्ष, 30 मार्च को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा इस वर्ष इस भव्य आयोजन में भिलाई वासियों की सहभागिता के लिए “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत हर घर से महाप्रसाद के लिए अन्न संग्रहण किया जा रहा है। श्रीरामनवमी कार्यक्रम में इस बार श्रद्धालुओं के लिए श्रीराम मंदिर की भव्य लाइव पेंटिंग एवं डीजे भजन संध्या मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1986 में श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन से प्रेरित होकर खुर्सीपार एचएससीएल कालोनी के एक मंदिर से ध्वजयात्रा निकालकर इसकी शुरूआत की गई थी। विगत 38 वर्षों में यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है, जिसमें अब लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं। समिति को वर्ष 2018 में इस उपलब्धि के लिए गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान मिल चुका है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि जिस श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर 500 वर्षों से अधिक समय से संघर्ष चल रहा था, आज उसे वह बनता हुआ देख रहे हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही समिति का भी वह स्वप्न साकार हुआ, जिसके लिए इसकी नींव रखी गई थी। इस वर्ष का यह आयोजन निश्चित तौर पर हम सभी के लिए विशेष हैं और इस अवसर पर प्रत्येक भिलाईवासी की इसमें सहभागिता सुनिश्चित करने “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में विगत 16 मार्च से अब तक जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों के 213 वार्डों एवं 7 गांव से अन्न संग्रहण किया जा चुका है, जिसमें अब तक 92 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया जा चुका है। इस अन्न से श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर महाप्रसाद बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भिलाई वासियों ने जिस उत्साह और समर्पण के साथ सहभागिता दी है, वह अभूतपूर्व है। इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र लाइव पेंटिंग होगी, जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध कलाकार प्रमोद साहू, लाइव पेटिंग के माध्यम से श्रीराम मंदिर का सजीव चित्रण मंच पर करेंगे।
30 मार्च को होने वाले मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। आयोजन संबंधी सारी तैयारियों के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। वहीं समिति के मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा द्वारा लगातार अपने – अपने प्रखण्डों में आमजनों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस वर्ष सभी 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। यह सभी शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी।
पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, जिलाध्यक्ष सेवक राम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिला महामंत्री जोगिंदर शर्मा, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र, पार्षद विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे।
अभियान में दिखा भिलाईवासियों का समर्पण
समिति के संरक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म में दान को पुण्य कार्य माना गया है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें अभियान के दौरान कई बार देखने को मिला, जहां खुर्सीपार में एक फेरी वाले ने अपने दो दिनों के मेहनताना के बराबर का लगभग 2.5 किलो दाल समिति को दान में दी। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि 5 बार दान दिया और बताया कि धर्म के अनुसार 5 बार दान किया जाता है। सदस्यों द्वारा जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने बताने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अगर नाम ही बता दिया तो वो दान ही क्या। इसी तरह सभी प्रखण्डों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों ने प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दी।
1150 से अधिक मठ-मंदिरों की शोभायात्राएं होंगी शामिल
श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आयोजन में 1150 से अधिक मठ-मंदिरों की लघु शोभायात्रा भाग ले रही है जो श्री गणेश मंच, दुर्गा मंच, जैतखाम, गुरूद्वारा से निकलेंगी। जिनमें कुम्हारी, चरोदा, भिलाई तीन, हथखोज, पथरीया तथा डबरापारा सहित संपूर्ण खुर्सीपार की बाबा भोलेनाथ शोभायात्रा एवं जामुल, ढौर, नवातरिया, खेरधा ढांचा भवन, कैलाश नगर, कुरूद, घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड, फौजीनगर छावनी, नन्दनी रोड, श्रमिक नगर, शंकर नगर, शांति पारा, बैकुण्ठ धाम, मछली मार्केट, सुभाष नगर, वार्ड-39 की भगवान चतुर्भुजी शोभायात्रा शामिल हैं।
इसी तरह ननकट्टी, कचान्दूर, करंजा, बासीन, समोदा, भटगाँव, गनियारी, नगपुरा, मालूद, चिखली, खपरी, बेलोदी, जेवरा-सिरसा सहित कोहका जुनवानी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसानाला, कृष्णानगर, वैशालीनगर, रामनगर, रावणभाठा सुपेला की मां बम्लेश्वरी शोभायात्रा एवं कोकडी, कोडिया, हनोद, खम्हरिया, धनोद, जोरातराई, डुन्डेरा, पतोरा, उतई, नेवई बस्ती, मरोदा स्टेशन, महुवारी, मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली, प्रगति नगर, रूआबांधा बस्ती, रूआबांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल कालोनी, हुड़को, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-5 से सेक्टर-1 तक की मां दंतेश्वरी शोभायात्रा पावर हाऊस रामलीला मैदान शाम 07ः30 बजे आयेगी। जहाँ झांकियों का प्रदर्शन, अखाडे, पंथीनाचा, राउत नाचा, भजन संध्या तथा धर्म सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।