मां जगदम्बा मंदिर सेक्टर 7 में महाष्टमी हवन नवचंडी यज्ञ का समापन….
00 क्षत्रिय समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग….
00 महा आरती के बाद हुआ महाभोग वितरण……

IMG-20231022-WA0388.jpg

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2023 :- महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7 भिलाई स्थित आदि शक्ति मां जगदंबा मंदिर प्रांगण में महा अष्टमी का हवन विधि विधान के साथ संपन्न हुआ अमरीश कुमार सिंह श्रीमती उषा सिंह मुख्य जजमान के रूप में विराजमान थे भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने हवन में भाग लेकर आरती कर महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में मनोकामना तेल ज्योति कलश 755 प्रज्वलित किए गए थे देश-विदेश सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं पदाधिकारी विधायक प्रशासनिक अधिकारियों के मनोकामना ज्योति कलश इस वर्ष भी अन्य वर्षों की भांति प्रज्वलित किए गए थे मां जगदम्बा मंदिर सेक्टर 7 में नवचंडी यज्ञ का समापन क्षत्रिय समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग।

रविवार को महाअष्टमी के अवसर पर भिलाई दुर्ग शहर में महाअष्टमी के अवसर पर देवी मंदिरों में अष्टमी की विशेष पूजा अर्चना व हवन पूजन का आयोजन किया गया। आस्था और उत्साह के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवन पूजन में शामिल हुए। पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार साथ माँ दुर्गा की पूजा की गई। इस अवसर पर श्रध्दालुओं ने सपरिवार महाअष्टमी हवन में पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना की। प्राचीन परम्पराओं के अनुसार माँ दुर्गा के प्रिय लाल रंग माँ के अनुरूप लाल रंग के वस्त्रों के चढ़ाने के साथ मां दुर्गा को लाल फूल, लाल चंदन, दीया और धूप आदि सामग्री अर्पण कर पूजन किया गया। चैत नवरात्रि अष्टमी के विशेष महत्व को देखते हुए भक्तों ने पूरे दिन व्रत रख मां दुर्गा चालीसा का पाठ किया। नगर के दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर, गायत्री मंदिर, दुर्गा शिव मंदिर में हवन पूजन किया गया।

(पंडित अखिलेशधर द्विवेदी ज्योतिषाचार्य)
(यज्ञ आचार्य पंडित शिवम पांडेय )

महा आरती के बाद हुआ महाभोग वितरण शारदीय नवरात्र के इस पावन पर्व पर मां जगदम्बा मंदिर सेक्टर – 7 में चल रहे नवचंडी यज्ञ को महा-अष्टमी के दिन पूर्णाहुति प्रदान कर सपन्न किया गया । यह यज्ञ आचार्य पं. शिवंम पाण्डेय एवं आचार्य पं अखिलेशधर द्विवेदी (ज्योतिषाचार्य) के माङ्गलिक वैदिक मन्त्रोच्चार के सान्निध्य में सम्पूर्ण हुआ। यज्ञ में क्षत्रीय समाज के सम्माननीय गणमान्यजनों नें बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदान की । यज्ञोपरान्त भगवती दुर्गा की महा-आरती एवं महाभोग का वितरण किया गया।


scroll to top