महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में होगें भव्य कार्यक्रम….
2 अप्रैल को महिलाओं द्वारा महावीर जन्मोत्सव पर भव्य नाट्य प्रस्तुति….
3 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा के साथ होगा मंगल अभिषेक….

IMG_20230331_183558.jpg

भिलाई नगर 31 मार्च 2023 : भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में होगें भव्य कार्यक्रम 2 अप्रैल को महिलाओं द्वारा महावीर जन्मोत्सव पर भव्य नाट्य प्रस्तुति 3 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा के साथ होगा मंगल अभिषेक श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में महावीर जन्म कल्याण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 2 अप्रैल को जैन महिलाओं द्वारा जन्मोत्सव पर भव्य नाट्य प्रस्तुति संध्या 7:30 बजे से जैन भवन सेक्टर 6 में होगी।

इस कार्यक्रम की संयोजिका साधना बाकलीवाल, चंदा छाबड़ा, सह संयोजिका अंजू कासलीवाल, स्वर्णलता जैन व नीना जैन हैं। 2622 वां भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर 3 अप्रैल को जैन मिलन जैन ट्रस्ट जैन महिला क्लब और सकल जैन समाज भिलाई सेक्टर 6 द्वारा अनेक धार्मिक आयोजन श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ के प्रांगण में होंगे। 3 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर मंगल अभिषेक होगा।

तय कार्यक्रमों के अनुसार सुबह 5:30 बजे भक्ति गीतों का प्रसारण, 6:30 बजे भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल अभिषेक, प्रार्थना जिनवाणी वंदना, मंदिर विधि विधान पूजन और आरती पूजन होगा। 8:15 स्वल्पाहार पश्चात 9:00 बजे मंगल ध्वजारोहण तत्पश्चात 9:15 से श्री जिनेंद्र भगवान के अष्टधातु की प्रतिमा के साथ पालकी में भव्य शोभायात्रा त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 से गुरुद्वारा के सामने से पानी टंकी के बाजू से होते हुए मोहनलाल बाकलीवाल स्मृति भवन सेक्टर  06 बी मार्केट में आरती के पश्चात सेक्टर 6  मार्केट के सामने से एवेन्यू रोड होते हुए अग्रसेन भवन के सामने से जैन भवन में प्रवेश होगा। इसके बाद भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल अभिषेक, शांतिधारा श्रीपार्श्वनाथ दिगंबर जैन महासभा मंदिर समिति के भक्तों द्वारा किया जाएगा।

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन जैन जगत के लिए बहुत अविस्मरणीय दिवस है 2622 ईसा पूर्व जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देव भगवान महावीर स्वामी जी का अवतरण हुआ था इस दिवस पर भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म संदेश और जियो और जीने दो का विश्व संदेश जन जन तक प्रसारित हो यह हम सभी भक्तों का परम कर्तव्य है।

3 अप्रैल को श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ जैन भवन सेक्टर 6 में  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जैन बंधुओं को सादर आमंत्रित करते हुए अनुरोध किए हैं कि भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर समिति जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद जैन प्रबंधक ट्रस्टी प्रभात जैन मंत्री निर्मल कोचर, जैन महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती चेलना जैन, मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन उपाध्यक्ष खुशाल चंद जैन, कमल चंद जैन, मंत्री संजय चतुर,

कोषाध्यक्ष महावीर प्रकाश निगोतिया, जिनेंद्र जैन, प्रचार प्रसार एवं संगठन प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल, भागचंद जैन, प्रशासनिक व्यवस्था ज्ञानचंद जैन, प्रदीप नाहर, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ सुधीर गांगेय, भोजन व्यवस्था प्रभारी अनुपम जैन, सिंपी जैन, जैन महिला क्लब प्रतिनिधि श्रीमती शकुंतला नाहर, अनीता जैन, ममता जैन, सह सचिव  मुकेश बाकलीवाल, सुनील जैन, जैन कला केंद्र अध्यक्ष ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष विनोद जैन आदि ने अपील की है।


scroll to top