मलकीत सिंह हत्याकांड ब्रेकिंग :-धरना लगातार दूसरे दिन जारी…. प्रशासन में₹500000 मुआवजा डेली वेजेस में नौकरी का दिया प्रावधान…. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर दिया अपना समर्थन…. पुलिस नियंत्रण कक्ष में पीड़ित पक्ष के साथ शासन प्रशासन की चर्चा पर नहीं बनी बात…. छत्तीसगढ़ सिख पंचायत 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान…. एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार….

IMG-20230917-WA1533.jpg

भिलाई नगर, 17 सितंबर 2023:- खुर्सीपार थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह की मौत का मामला और उलझता जा रहा है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मृतक के परिजन घटना में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस पर राजनीतिक दबाव बस उक्त आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए कल से थाने के सामने धरने पर बैठे हुए हैं

पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में मृतक के पिता सिख समाज के प्रमुख लोगों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने शासन की ओर से₹500000 की मुआवजा एवं डेली वेजेस पर नौकरी देने का प्रस्ताव रखा जिसे सिख समाज ने समाचार लिखे जाने तक इस पर अपनी कोई सहमति नहीं दी है इस बैठक में पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है एक अन्य आरोपी के संबंध में पुलिस कप्तान ने बताया कि उसकी जांच चल रही है

पीड़ित पक्ष 50 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। पीड़ित पक्ष के साथ शनिवार की संध्या से ही पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भी धरने पर बैठे हुए हैं आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर के सांसद अरुण साव धरने पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष के लोगों से चर्चा करते हुए अपना समर्थन दिया इसके पूर्व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे थे और मृतक के पिता से चर्चा के उपरांत सहयोग का आश्वसन देकर चले गए।

इधर मृतक की डेड बॉडी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मंरचुरी में रखी हुई है मृतक के परिजन अपनी मांगों को लेकर परिवार सहित थाने के सामने धरने पर मौजूद हैं छत्तीसगढ़ सिख पंचायत धरने पर बैठे लोगों को भोजन कर रहा है छत्तीसगढ़ सिंख पंचायत ने 18 सितंबर सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया हुआ है। शासन प्रशासन में बैठे जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से पिछले 24 घंटे से धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है जैसे-जैसे समय बीत रहा है शासन प्रशासन के लिए थाने के सामने बैठे धरना परेशानी का कारण बन सकता है।

खुर्सीपार क्षेत्र में हत्या की वारदात को लेकर सिक्ख समाज का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा। आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की मौजूदगी खुर्सीपार पहुंचकर प्रदर्शन का समर्थन किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने निर्मम हत्या के लिए कांग्रेस सरकार व लचर कानून व्यवस्था को प्रमुख रूप से दोषी माना है

उन्होंने कहा कि मारना, पीटना, शरीर पर खड़े होकर कूदना और नाचना, जिस निर्दयता से इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देख और सुन कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सरकार और कानून का भय अपराधियों में रहा नहीं क्योंकि सरकार खुद अपराधियों की संरक्षक भूमिका में हैं। अपराधी जिस तरह बेखौफ हो निर्दयता से अपराध को अंजाम दे रहे हैं,

यह छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को बताया है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं बताती हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है, राज्य सरकार शांति बनाए रखने, अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ को बनाए रखने पूरी तरह अक्षम साबित होती रही है।

खुर्सीपार में हुए मर्डर की घटना को लेकर अरुण साव ने कहा कि हम शुरू से कहते हैं कि कानून व्यवस्था यहां लाचार हो चुकी है. लगातार घटनाएं हुई है अपराध बढ़ा है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अपराधियों का संरक्षण कांग्रेस की सरकार कर रही है. भिलाई की जो घटना है पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर जिस बेरहमी से युवक की हत्या की गई है. मैं मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सरकार इस पर तुरंत संज्ञान ले. मृतक के परिवार को मुआवजा दे.

पुलिस कर रही है आरोपी को बचाने का प्रयास

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना है कि हत्या के मामले में शुभम शर्मा नाम व्यक्ति भी आरोपी है। वो सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के आईटी सेल से जुड़ा हुआ है। इसके चलते पूरा पुलिस प्रशासन उसे बचाने में लगा हुआ है। उनका कहना है कि घटना स्थल पर जब पीसीआर नहीं पहुंची, परिजन नहीं पहुंचे तो फिर सबसे पहले वो वहां कैसे पहुंच गया। भले ही उसने हत्या नहीं की हो लेकिन इसमें उसका हाथ जरूर है।

दूसरे राज्य के लिए फंड है तो छत्तीसगढ़ियों के लिए क्यों नहीं

धरना प्रदर्शन में शामिल होने शनिवार रात दुर्ग सांसद विजय बघेल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिस समाज ने सबसे आगे आकर त्याग दिया वो समाज आज न्याय के मांगने के लिए खड़ा है। उनके बेटे की हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। वो पीड़ित परिवार को न्याय देने की जगह प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में मृत लोगों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। उस समय वहां भी चुनाव था और आज यहां भी चुनाव है। जब वहां आप वहां के लिए मुआवजा दे सकते हैं तो यहां के छत्तीसगढ़ियों को क्यों नहीं दे सकते। इसलिए 50 लाख रुपए और नौकरी देने में मुख्यमंत्री को कोई परहेज नहीं होना चाहिए।

धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं से मिलने और पीड़ित परिवार का ढाहस बंधाने रविवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव भी पहुंचे। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उनकी कोई भी मांग गलत नहीं है। भूपेश सरकार को चाहिए कि यूपी की तरह इन्हें भी 50 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी दे । इस धरना प्रदर्शन में भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडेय, अरविंदर सिंह खुराना, दया सिंह विनोद सिंह श्यामसुंदर राव राम उपकार तिवारी विजय सिंह जयशंकर चौधरी जोगिंदर शर्मा बुधन ठाकुर मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह भाजपा महामंत्री योगेंद्र सिंह, अनिल सोनी, योगेंद्र कुमार पांडेय, सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता श्री राम जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ता का और छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के लोग भारी संख्या में महिलाएं भी धरने में शामिल हैं।


scroll to top