भिलाई नगर 30 नवंबर 2022;! ब्लास्ट फर्नेस बी एम एस टीम सी जी एम ब्लास्ट फर्नेस के साथ परिचयात्मक बैठक कर सुरक्षा एवम् वेलफेयर सम्बन्धित सुझाव एवम् ज्ञापन दिया गया । सी जी एम ब्लास्ट फर्नेस श्री एस तोक़दार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिनिधि यूनियन के साथ हमारा यह प्रथम ऑपचारिक बैठक है तथाकिसी भी समस्या का समाधान आपसी तालमेल बातचीत एवम् समन्वय से ही संभव है इस बात का यूनियन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।
बी एम एस के उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि संयंत्र की सुरक्षा केसाथ कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है एवम् उन्होंने कहाकी यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ठेकेदार के कर्मचारियो को उनके कार्य के अनुरूप पर्याप्त पीपीई उपलब्ध हो ।उन्होंने आग्रह किया की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की पी पी ई संयंत्र के द्वारा उपलब्ध कराया जाय एवं ठेकेदार से उपरोक्त राशि की कटौती कर उन्हें भुगतान किया जाए ।बी एम एस ब्लास्ट फर्नेस के डीजीएस प्रभारी प्रदीपपाल ने कैंटीन एवम् रेस्टरूम की व्यवस्था में सुधार एवम् ब्लास्ट फर्नेस 8 canteen सण्डे भी खुला रखे इसकी माँग की गई ।
उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने नान फाइनेंसियल स्कीम के तहत दी जाने वाले गिफ्ट की गुणवत्ता में वृद्धि एवं हाईलाइन चार्जिंग जंक्शन 27 के पास टॉयलेट तथा जंक्शन 32 में रेस्टरूम का संधारण करने की माँग रखी ।
उपरोक्त बैठक में विभाग के सुरक्षा एवं वेलफेयर से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सकारात्मक वातावरण में बी.एम.एस.के अन्य पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई एवम् यह निर्णय लियागया कि प्रत्येक माह इस तरह बैठक किया जाएगा एवम् सुरक्षासंग उत्पादन की तर्ज पर संयंत्र एवम् कर्मचारियों की बेहतरी केलिए मिलकर कार्यकिया जाएगा ।
इस बैठक में मैनेजमेण्ट से श्री एस तोक़दार सीजी एम ब्लास्टफर्नेस एवम् श्री संदीपश्रीवास्तव जीएम इलेक्ट्रिकल श्री AK जोशी जी एम मेक श्री आर गायकवाड़ श्री आर आनंद जीएम आपरेशन श्री अरविंदगुप्ताजीएम इलेक्ट्रिकल श्री एस बलराज जी एम मेक श्री बीजूजॉर्ज वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत वर्मा डी एस ओ एवम् बीएम एस से उमेशमिश्रा विनोदउपाध्याय उपाध्यक्ष एवम् प्रदीपपाल डीजीएस एवम अन्य पदाधिकारीराजेश बघेल , प्रकाश अग्रवाल, अविनाश वेगी, रजनीशसिंह , टी शेषगिरी ,मोहनदास, विभाष सिन्हा,प्रमोद राय, नारायण प्रसाद बाजपई, पी जोगराव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।