भिलाई नगर 22 सितंबर 2023:- भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह हुई आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ना ही जान माल की हानि हुई है बीएसपी फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आंख पर काबू पा लिया बताया जाता है कि बैंक की बिल्डिंग के प्रथम तल पर क्षेत्रीय कार्यालय के सर्वर रूम में आग लगी थी यूपीएस पूरी तरह जल गया आंग की लपटे और फैलती उसके पहले ही भिलाई इस्पात संयंत्र की फायर टीम ने इस पर काबू पा लिया बताया जाता है कि आगजनी की घटना शर्ट सर्किट की वजह से होना पाया गया है


फिलहाल नुकसान का सही ढंग से पता नहीं चल पाया है किंतु बैंक के अधिकारियों के अनुसार कंप्यूटर में डाटा पूरी तरह सुरक्षित है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर-1 में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। राहगीरों ने सुबह धुआं निकलते देखा। इसकी सूचना गार्ड को दी। हड़कंप मचते ही बैंक के अधिकारियों ने बीएसपी फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दे दी। करीब पौने आठ बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। सवा नौ बजे तक आग बुझाने की मशक्कत होती रही।




भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक के अनुसार सर्वर रूम में आज जाने की वजह से यूपीएस की तीन बैटरी जहां जल गई वहीं यूपीएस का केबिन और बाथरूम का दरवाजा तक इस आज जमीन में नहीं बचा है बैंक के अधिकारियों के मुताबिक हाई वोल्टेज के चलते यूपीएस में आग लगी। इसकी वजह से तीन 3 बैटरी जल गई।



फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के दौरान सबसे पहले बिजली लाइन को बंद करवाया केबल काट दिया गया इससे बैंक खुलते ही ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा किंतु कुछ देर के बाद स्थिति संभाल ली गई बैंक प्रबंधक के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय के कागजात पूरी तरह सुरक्षित है कंप्यूटर में डाटा पूरी तरह सुरक्षित है आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।