दो पवित्र धाराओं के जैन साधुओं का मंगलम साधना केंद्र में आत्मीय मिलन

IMG-20230426-WA0255.jpg

भिलाई नगर 26 अप्रैल 2023 : दो पवित्र धाराओं के जैन साधुओं का का मंगलम साधना केंद्र में आत्मीय मिलन 27 अप्रैल को आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जी का सत्संग भिलाई वैशाली नगर में मंगल प्रवेश होगा. आज रायपुर से मंगल विहार करते हुए परम पूज्य आचार्य 108 प्रसन्न सागर महाराज जी का सत्संग. परम पूज्य मुनि राज एवं परम पूज्य माताजी सहित 16 संतों एवं साध्वी जनों का चरोदा मंगलम साधना केंद्र में जैन परंपरा के दो पवित्र धाराओं का आत्मीय मिलन हुआ

परम पूज्य उप प्रवर्तक सेवाभावी तपस्वी श्री सतीश मुनि जी मा.सा ., परम पूज्य श्री शुक्ल मुनि जी मा.सा. ,परम तपस्वी आदित्य मुनि जी परम पूज्य रमन मुनि जी महाराज सा. ने अंतरमना परम तपस्वी परम पूज्य108 प्रसन्न सागर महाराज जी के मंगल अगवानी साधना केंद्र चरोदा मंगलम भवन में किए जहां आचार्य श्री के शुभ आगमन पर मंगलम विद्यालय निकेतन के बालक बालिकाओं ने णमोकार महामंत्र की मंगल ध्वनि के साथ आचार्य श्री का नमन ?करते हुए स्वागत किया आचार्य श्री की बिहार यात्रा का प्रारंभ झारखंड राज्य के पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी से बिहार यात्रा कोल्हापुर महाराष्ट्र के उदगांव तक निरंतर जारी रहेगी

आज मंगलम साधना केंद्र में सतीश मुनि जी के अनुरोध पर आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जी का मंगल पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भिलाई जैन ट्रस्ट के प्रदीप जैन बाकलीवाल के साथ मोहनलाल गोधा प्रहलाद अग्रवाल मनोज जैन सुमित जैन कमल पाटनी राहुल पाटनी आनंद जैन मोनू जैन राकेश कासलीवाल लालचंद जैन ओम प्रकाश आदि ने नमन किया भिलाई श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ और वैशाली नगर के भक्तों ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पण किया

इस अवसर पर सतीश मुनि जी ने कहा कि हम सभी सर्व धर्म और समभाव की भावना के साथ भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म संदेश के साथ अपने आत्म कल्याण की ओर प्रशस्त है प्रदीप जैन बाकलीवाल के अनुरोध पर सतीश मुनि जी मासा ने सभी को मांगलिक वचन भी दिए आज सतीश मुनि जी के साथ परम पूज्य प्रसन्न सागर महाराज जी ने संपूर्ण मंगलम के साधना केंद्र का अवलोकन किया जहां सतीश मुनि जी ने अपने हाथों से पवित्र धर्म ग्रंथ उनकी यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए प्रदत किए

पूज्य आचार्य श्री के आहार चर्या और गुरु पूजन मंगलम में हुआ इस अवसर दोपहर मंगलम से आचार्य प्रसन्न सागर जी का बिहार भिलाई 3 से होते हुए रात्रि विश्राम हेतु खुर्सीपार अग्रवाल धर्मशाला में हुआ 27 अप्रैल को यथासंभव प्रातः 06खुर्सीपार से मंगल विहार अंबेडकर चौक से वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज जी का सत्संग मंगल प्रवेश होगा जहां प्रातः गुरु पूजा मंगल प्रवचन एवं आहार चर्या और होगी ,श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 पारसनाथ दिगंबर जैन महासभा के भक्तों ने भी पूज्य गुरुदेव का निवेदन करते हुए सेक्टर 6 मंदिर जी हेतु आमंत्रित करते हुए पूज्य आचार्य को श्रीफल अर्पण किया


scroll to top