कालोनी को हरा भरा रखने कालोनीवासियों ने आम का वृक्ष लगाकर लिया संकल्प…

IMG_20230701_124726.jpg

रायपुर, 1 जुलाई 2023 :- कालोनी को हरा भरा रखने कालोनीवासियों ने आम का वृक्ष लगाकर लिया संकल्प प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परसुलीडीह रायपुर में मानसून आने के बाद वृक्षारोपण का शुभारंभ आम का पेड़ लगाकर किया गया । कॉलोनी को हरा भरा बनाने के अभियान में कॉलोनीवासी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

विगत कई वर्षों से लगातार वातावरण का तापमान गर्मियों में उच्चतम स्तर तक पहुंच जाता है । कॉलोनी खुली जगह में बसाई गई है । यहां भीषण गर्मी पड़ती है। कंक्रीट की सड़कें बनी होने के कारण भी तपन बढ़ जाती है। कॉलोनी को हरा भरा और गर्मियों में ठंडा रखने के लिए सघन वृक्षारोपण की जरूरत है। आपसी सामंजस्य बढ़ाकर जन सहयोग से कॉलोनी में लोग पेड़ लगाकर उनकी रक्षा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज कॉलोनी के निवासी श्री नीलकमल गुप्ता जी, उदय साहू उपाध्यक्ष, आरएसएस मोवा प्रखंड रायपुर, श्री सीताराम नामदेव विज्ञापन डिजाइनर, दैनिक भास्कर, श्री हुकुम चंद साहू (आर्टिस्ट मधु) उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विज्ञापन पेंटर कल्याण संघ जिला रायपुर, आदि ने मिलकर आम का पेड़ लगाया और उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगा कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।


scroll to top