नहीं रहे स्कंद आश्रम भिलाई के संस्थापक मणी स्वामी जी… चेन्नई के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुआ निधन… रविवार 16 अप्रैल को पार्थिव काया लाया जाएगा भिलाई…. 17 अप्रैल सोमवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार…

IMG-20230415-WA0296.jpg

भिलाई नगर 15 अप्रैल 2023: स्कंद आश्रम आमदी नगर हुडको भिलाई नगर के संस्थापक स्वामी मणी स्वामी गुरु जी का चेन्नई में आज संध्या इलाज के दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल में संध्या 5:00 बजे निधन हो गया वह 76 साल के थे उनकी पार्थिव काया विमान द्वारा रविवार 16 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे के करीब भिलाई पहुंचेगी उनका अंतिम संस्कार सोमवार 17 अप्रैल को किया जाएगा

उनके निधन की जानकारी मिलते हैं उनके हजारों अनुयायियों में शोक की लहर व्याप्त है समूचे छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश बिहार दिल्ली राजस्थान तमिलनाडु केरल आंध्र बेंगलुरु महाराष्ट्र में भी मनीष स्वामी जी के अनुयाई भारी संख्या में मौजूद हैं यहां तक की विदेशों में भी उनके अनुयायियों की संख्या सैकड़ों में है भिलाई में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विदेशों से भी उनकी अगुवाई कार्यक्रम में भाग लेने

स्कंद आश्रम भिलाई आया करते थे छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के अलावा धमतरी जगदलपुर कोरबा रायगढ़ अंबिकापुर राजनांदगांव बेमेतरा कबीरधाम दल्ली राजहरा बालोद और भिलाई दुर्ग में उनके अनुयायियों की संख्या हजारों में थी उनको मानने वालों का हर वर्ग के लोग थे उनके निधन की जानकारी मिलते ही उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई

और लोग उनके निधन के समाचार की पुष्टि करते देखे गए स्वामी जी के निधन पर Steel City online Parivar भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।


scroll to top