7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर… राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा करेंगे उद्घाटन समापन में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह…CM विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ट्रेन से रवाना हुए सरगुजा…

रायपुर 6 जुलाई 2025:- 7 से 9 जुलाई तक सरगुजा रेंज के मैनपाट में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से सरगुजा के लिए हुए रवाना राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक करेंगे रेल का सफर ट्रेन यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे मुख्यमंत्री कहा – ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है सफर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद इस रेल सफर में कई भाजपा विधायक भी शामिल है

भाजपा के विधायक-सांसदों का प्रशिक्षण शिविर कल से अंबिकापुर के मैनपाट में शुरू हो रहा है। इस कड़ी में साय सरकार 9 तारीख तक मैनपाट में रहेगी। बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और सीएम विष्णु देव साय सोमवार की सुबह शिविर में पहुंचेंगे।

शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा करेंगे। नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश के साथ रायपुर पहुंचेंगे, और हैलिकॉप्टर से अंबिकापुर जाएंगे। पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल, और प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ ही वित्तमंत्री ओपी चौधरी रविवार की सुबह मैनपाट पहुंच गए। प्रशिक्षण शिविर तिब्बती कम्युनिटी हॉल में होने जा रहा है। उन्होंने की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ के बाद शिविर में शामिल होने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल के साथ 35 विधायक-सांसद रविवार की रात ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए ये सभी सुबह मैनपाट पहुंचेंगे, और फिर शिविर में शामिल होंगे। बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, और सह महामंत्री शिवप्रकाश, और अन्य नेता आज शाम पहुंच रहे हैं। कल सुबह योगाभ्यास के साथ शिविर की शुरुआत होगी।
सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 8 तारीख को पहुंचेंगे। इससे परे शिविर के समापन मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उद्बोधन होगा। शिविर में कुल 9 सत्र होंगे। सत्र के दौरान सरकार के मंत्रियों का भी प्रेजेंटेशन भी होगा। इसमें चल रही विभागीय योजनाओं के साथ-साथ आगामी नीतियों पर भी चर्चा होगी।




