भिलाई नगर 11 जनवरी 2023:! 10वां वार्षिक राज्यस्तरीय कान नाक एवं गला सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन 7 व 8 जनवरी 2023 को रायपुर में किया गया। इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सा संस्थानों के स्नातकोत्तर चिकित्सकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9, भिलाई के कान, नाक एवं गला रोग विभाग के 6 डीएनबी डॉक्टरों की टीम शामिल हुई। डीएनबी डॉक्टरों की टीम द्वारा इस आयोजन में स्नातकोत्तर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये जिसे विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9, भिलाई के डॉ मोहनराज द्वारा प्रस्तुत क्रेनियल तंत्रिकाओं एवं कान नाक गला बीमारियों से संबंधित शोध पत्र को प्रथम पुरस्कार, डॉ मिधुन मोहनदास द्वारा प्रस्तुत थायराईड ग्रंथि के कैंसर के मरीजों के गले के ऑपरेशन से संबंधित शोध पत्र को द्वितीय पुरस्कार तथा डॉ नियाथरूनी द्वारा प्रस्तुत कोविड के साथ ब्लैक फंग्स की महामारी के ऑपरेशन तथा लाईपोसोमल एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन से इलाज से संबंधित शोध पत्र को तृतीय पुरस्कार एवं डॉ अपूर्वा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत कान से संबंधित चक्कर में उपयोगी महत्वपूर्ण वीएनजी मशीन की उपयोगिता से संबंधित शोध पत्र को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ रियाज एम एवं डॉ अमन बंसल द्वारा प्रस्तुत दुर्लभ नाक की बिमारी और उसके निराकरण से संबंधित स्नातकोत्तर शोध पोस्टर की भी सराहना की गई।

कान, नाक एवं गला रोग विभाग प्रमुख डॉ नीता शर्मा तथा डॉ गिरीश उमरेड़कर, डॉ प्राची मेने एवं डॉ अश्विन अशेक जैस्वाल के मार्गदर्शन व सहयोग से सफलता प्राप्त हुई।

इस सफलता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके द्वारा कान नाक गला रोग विभाग के प्रयास की प्रशंसा की गई।