ओए-बीएसपी द्वारा सेक्टर-10 एवं सिविक सेंटर में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजन….सेफी चेयरमेन ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने किया ध्वजारोहण….

IMG_20230816_125922.jpg


भिलाई नगर 16 अगस्त 2023 :- ओए-बीएसपी द्वारा सेक्टर-10 एवं सिविक सेंटर में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी. भिलाई द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेवा केन्द्र, सेक्टर-10, (मेंटेनेस आफिस) में प्रातः 10.30 बजे एवं प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई मे प्रातः 11.00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ध्वजारोहण सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम सेक्टर-10 सेवा केन्द्र में रखा गया था।


सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 में भारत को गुलामी आजादी मिली थी लेकिन पूर्ण स्वराज प्राप्त होने के बाद भी हमारे देश को बहुत सी चुनौतियों का जैसे- बेरोजगारी, प्रदूषण, गरीबी आदि समस्याओं से भी निजात नहीं मिली है। हम सब को मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने आरंभ से ही इस्पात के उत्पादन, उत्पादकता के अलावा भिलाई में शिक्षा, खेल, संस्कृति, कला आदि क्षेत्रों में भी प्रदेश व देश में अपना परचम लहराया है। सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष ने बी.एस.पी. के चहुमंखी विकास हेतु सभी सदस्यों से आव्हान किया तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया। इस्पात क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रमों में पिछले 06 दशकों में देश के भिन्न स्थानों में इस्पात संयंत्रों के माध्यम से न सिर्फ रोजगार का सृजन किया है बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से अपने आसपास के क्षेत्र तथा पिछड़े, आदिवासी एवं वंचित वर्गों का समग्र विकास किया है।

आज देश में “मध्यम वर्ग“ के नाम से प्रसिद्ध, सुशिक्षित व सक्षम वर्ग मूलतः इसी प्रकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कारण ही फलफूल पाया है और देश की आर्थिक प्रगति, आधारभूत संरचना विकास तथा शैक्षणिक उन्नति का कारण भी बनी है। विकास के इस समावेशी मॉडल को बचाने की सख्त जरूरत है जिससे कि एक मजबूत नागरिक एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सके। इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों ने पिछले 60 वर्षों में राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों को 77वीं स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि केवल तिरंगा फहराने मात्र से हम लोगों में देश भावना जागृत नहीं कर सकते अपितु वर्तमान पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए युवा वर्ग को आजादी के दौरान लोगों के संघर्ष, बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास निरंतर करते रहना है। जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र की रूप में स्थापित हो सके।


ध्वजारोहन के उपरांत प्रगति भवन के सभागार में मेटलॉजिकल म्यूसिक मेकर्स एवं ओए-बीएसपी द्वारा शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ज्ञान चतुर्वेदी, सुमीता सरकार, अंजना, गरिमा सिन्हा, संजय मोरे, श्याम शेखर, दीपक रंजन दास, अजय लोंधे, भागवत टावरी, सतीश जैन, पिंकी मिश्रा, पूरनलाल साहू, जे पी शर्मा, एम एम पाण्डेय, शंकर चरण पाण्डेय, दीपक कुमार रूद्रा आदि ने अपने देशभक्ति गीतों से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


इस समारोह में ओए के सभी पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री निखिल पेठे, सचिव श्री अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस श्री वेणुगोपाल देवांगन, एवं जोनल प्रतिनिधि जी.के. देवांगन, आर.के. महाराणा, संजय कुमार तिवारी, डी.पी.एस. बरार,एम.ए.आर. शरीफ, गगन गोयल, कोमल मेहरा, बी उषावल्ली आर एस ठाकुर, जे पी शर्मा, राधाकिशुन, शोवन घोष, संजय तिवारी, राहुल पाली, राजेश सिंह, दिवाकर सिरमौर, दीपान्दु सामन्ता, सौभाग्य रंजन साहू, अजय कुमार चौरसिया, पी सी राउल, आशीष गेंद्रे कुलदीप सेठी तथा एक्स ओए अध्यक्ष एस.आर.दास, पूर्व कार्यपालक निदेशक तपन सूत्रधार, पूर्व महासचिव ओए के के यादव, नोहर सिंह, पवार एवं ओए के सदस्यगण उपस्थित थे।


scroll to top