ट्रैफिक एडवाइजरी :- वर्तमान में डबरा पारा चौक में ओवर ब्रिज निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई कम एवम सड़क का मरम्मत कार्य होने से ट्रैफिक स्लो चल रहा है जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही इसलिए यातायात पुलिस वाहन चालकों से निम्नलिखित सुझावों का प्लान करने अपील करती है….

IMG-20230904-WA1311.jpg

भिलाई नगर 4 सितंबर 2023 भिलाई दुर्ग के यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने वाहन चालकों से अपील की है कि वर्तमान में डबरा पारा चौक में ओवर ब्रिज निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई कम एवं सड़क का मरम्मत कार्य होने से ट्रैफिक स्लो चल रहा है जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है वाहन चालक विकल्प मार्ग का उपयोग करें

वर्तमान में डबरा पारा चौक में ओवर ब्रिज निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई कम एवम सड़क का मरम्मत कार्य होने से ट्रैफिक स्लो चल रहा है जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही इसलिए यातायात पुलिस वाहन चालकों से निम्नलिखित सुझावों का प्लान करने अपील करती है।

भिलाई ,दुर्ग से रायपुर जाने वाले दो पहिया ,चार पहिया वाहन चालक उतई – फुन्डा – मोतीपुर – अमलेश्वर मार्ग का प्रयोग करे।

इसी प्रकार रायपुर से आने वाले दो पहिया ,चार पहिया वाहन चालक अमलेश्वर- मोतीपुर – उतई मार्ग का प्रयोग करे।

एयरपोर्ट/आवश्यक कार्य से रायपुर जाने वाले वाहन चालक समय से पहले निकले।

एक-लेन में चले ओवर टेक करने का प्रयास ना करे।

कोई भी वाहन चालक विपरीत दिशा से वाहन चालन ना करे।

उक्त मार्ग में वाहन खड़ा ना करे।


scroll to top