चेम्बर की मांग पर मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में मिली छूट, सीएम व कृषि मंत्री का जताया आभार….
 प्रदेश के लाखों किसान और व्यापारी होंगे लाभान्वित-  अजय भसीन

IMG_20230304_195117.jpg

भिलाई नगर 5 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि चेंबर की मांग पर प्रशासन ने मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में प्रदान की जिसके लिए चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने प्रदेश के समस्त व्यापारियों और किसानों की ओर से प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री भसीन ने बताया कि मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट को लेकर चेंबर द्वारा पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को ज्ञापन सौंपा गया था।

श्री भसीन ने आगे कहा कि पोहा-मुरमुरा उद्योग, किराना एवं दलहन-तिलहनों पर बढ़ी हुई दर से लगने वाले मंडी शुल्क को लेकर चेंबर ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री से यह निवेदन किया था कि मंडी शुल्क में छूट प्रदान की जाए जिसके परिपेक्ष्य में आज प्रशासन द्वारा मंडी क्षेत्र में प्रदेश के बाहर से लायी गई अधिसूचित कृषि उपज (धान को छोड़कर) पर प्रति 100 रु. के मूल्य पर .50 पैसे की दर से तथा .25 पैसे की दर से कृषक कल्याण शुल्क निर्धारित की गई।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में छूट प्रदान करने हेतु  प्रदेश के समस्त व्यापारी और किसानों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषिमंत्री रविंद्र चौबे का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेश के समस्त व्यापारी और किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा तथा प्रदेश के व्यापार में वृद्धि होगी।


scroll to top