राजनांदगांव
31 दिसंबर 2022:! दुर्ग ए
. के श्रीनिवास राव ने 43 गेंद में 105 रन बनाकर रेडियो बिलासपुर को पराजित करते हुये जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौंथे दिन धमाकेदार जीत दर्ज की वहीं पुलिस लाईन राजनांदगांव ने भी आसान मैच में एमटी इलेवन को 10 विकेट से पराजित किया, तीसरे संघर्षपूर्ण मैच में 3री बटा0 अम्लेश्वर दुर्ग ने रेडियो दुर्ग को 3 विकेट से पराजित करते हुये अपनी दूसरी जीत दर्ज की चौंथे एवं अंतिम एकतरफा खेले गये मैच में 21वीं बटा0 कारकाभाट ने डोंगरगांव अनुविभाग को 8 विकेट से पराजित करते हुये अगले दौर में प्रवेश किया।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौंथे दिन खेले गये पहले मैच में पुलिस लाईन की टीम ने कप्तान श्री चंद्रभूषण साहू के रणनिति के चलते एमटी इलेवन को 10 विकेट से पराजित किया। एमटी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 विकेट पर 73 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पुलिस लाईन के चंद्रेश सिन्हा 56 के शानदार पारी के चलते जीत के लिये आवश्यक 74 रन 3 ओव्हर में ही बना लिये थे, दूसरे मैच में दुर्ग पुलिस ए ने श्रीनिवास राव के 43 गेंद में 105 रन की शतकीय पारी व प्रशांत शुक्ला की 56 रनों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुये 194 रन 2 विकेट खोकर बनाये थे,
जिसका पीछा करने उतरी रेडियो बिलासपुर की टीम महज 97 रन पर ही सिमट गई और दुर्ग ने 97 रन से यह मैच अपने पक्ष में कर लिया, तीसरे मैच में 3री बटा0 अम्लेश्वर दुर्ग ने रेडियो दुर्ग को संघर्षपूर्ण मैच में 3 विकेट से पराजित किया, रेडियो दुर्ग पहले बल्लेबाजी करते हुये राधेरमन 37 रन व कुंज बिहारी 24 रन के सहारे 120 रनों का लक्ष्य अम्लेश्वर को दिया था, जिसे अम्लेश्वर के बल्लेबाज मनोज 29 व बिसराम 28 रन के योगदान के जरिये 121 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया और अम्लेश्वर के लोकेश्वर ने घातक गेंदबाजी करते हुये 5 विकेट झटके चौंथे एकतरफा खेले गये मैच में 21वीं बटा0 कारकाभाट ने डोंगरगांव अनुविभाग को 8 विकेट से हराया, डोंगरगांव अनुविभाग पहले बल्लेबाजी करते हुये 88 रन पर सिमट गई थी,
जिसका जवाब कारकाभाट के बल्लेबाज योगेश्वर 40 रन सोनू राम 30 रन के तेज बल्लेबाजी के चलते 21वीं बटा0 ने जीत के लिये आवश्यक 89 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। कारकाभाट के गेंदबाज जितेन्द्र ने घातक गेंदबाजी करते हुये डोंगरगांव के 4 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। आज खेले गये पहले मैच में चंद्रेश सिन्हा पुलिस लाईन, दूसरे मैच में श्रीनिवास राव दुर्ग ए, तीसरे मैच में लोकेश्वर अम्लेश्वर, चौंथे मैच में जितेन्द्र 21वीं बटा0 कारकाभाट को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, लखन पटले अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के चौंथे दिन 01 जनवरी को लगातार पांच मैच खेले जायेगें, जिसका पहला मैच प्रातः 8ः00 बजे से यातायात राज0 एवं सीएसपी राज0 के मध्य, दूसरा मैच 10ः00 बजे पुलिस प्रशासन ए न्यायालय इलेवन के मध्य, तीसरा मैच 12ः00 बजे 8वीं बटा0 राज0 एवं राजनांदगांव पुलिस के मध्य चौंथा मैच 02ः00 बजे पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं जिला दुर्ग बी के मध्य तथा पांचवा एवं अंतिम मैच 03ः00 बजे जिला कबीरधाम एवं जिला दुर्ग ए के मध्य खेला जायेगा।