विशाल रक्तदान एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम….श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के सभागार में सम्पन्न हुआ…

IMG-20250917-WA2026.jpg

विशाल रक्तदान एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम….

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के सभागार में सम्पन्न हुआ
रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 भिलाई।

भिलाई नगर 18 सितंबर 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, तथा आशीर्वाद ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत  17 सितंबर 2025 को महाविद्यालय के सभागार में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।


शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राकेश पांडे, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के करकमलों से हुआ।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में रक्तदान को सर्वोत्तम मानवीय सेवा बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है और समाज में सहयोग एवं संवेदनशीलता की भावना को बल मिलता है।


आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, गणमान्य नागरिकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस महाशिविर में कुल 127 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी दाताओं का रक्त पूर्णतः निःशुल्क संकलित किया गया। विशेष रूप से इस अवसर पर रक्तदाताओं को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी भेंट किए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने अपने संबोधन में कहा कि “रक्तदान एक सच्ची मानवीय सेवा है, जो समाज को जीवन देने का कार्य करती है। हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक बनाते हैं।
साथ ही, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी ने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना सदैव समाजोपयोगी कार्यों में अग्रणी रही है। इस शिविर में हमारे स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि युवा पीढ़ी समाज सेवा के प्रति गहरी निष्ठा रखती है।”


श्रीमान ठाकुर रंजीत सर, सहायक प्राध्यापक, मैनेजमेंट विभाग ने भी विद्यार्थियों को प्रेरक शब्दों से संबोधित किया और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रोत्साहित करते हैं


गौरतलब है कि यह रक्तदान अमृत महोत्सव पूरे देशभर आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


महाविद्यालय प्रबंधन एवं आयोजक मंडल ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।


scroll to top