इस्पात नगरी भिलाई में संत निरंकारी मिशन का विशाल रक्तदान शिविर .312….. रक्तदाताओं ने रक्तदान किया….

IMG-20250424-WA1339.jpg


संत निरंकारी मिशन का विशाल रक्तदान शिविर .312….. रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

भिलाई नगर 24 अप्रैल 2025:- संत निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल का दिन मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मानव एकता दिवस का दिन उन बलिदानी संतो को समर्पित है जिन्होंने अपना सारा जीवन मानवता के लिए समर्पित किया है। इसी कड़ी में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी का कथन “मानव का रक्त नाड़ियों में बहे,नालियों में नही ” को चरितार्थ करते हुए संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया है।


इस शिविर में कुल 312 यूनिट रक्तदान किया गया।
388 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया।हीमोग्लोबिन की कमी व अन्य कारणों की वजह से 76.. रक्तदाताओं को जिला ब्लड बैंक के अधिकारियों ने अयोग्य घोषित कर दिया।
इस शिविर में 97.यूनिट महिलाओं ने और 215 यूनिट पुरषों ने रक्तदान किया।


नगर निगम आयुक्त  राजीव पांडेय ने भी रक्तदान कर मानवता का श्रेष्ठ उपहार दिया।संयोजक  सतपाल सैनी  ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से संत निरंकारी मिशन द्वारा लाखो यूनिट रक्तदान मानव जगत को समर्पित किया जा चुका है ।
इस रक्तदान शिविर में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के वचनों को मानकर मिशन के भक्तों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव को संदेश दिया है कि आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है ।एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए कई परिवार पूरे परिवार के सदस्यों ने रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की।


अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से वैशाली नगर के विधायक  रिकेश सेन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल, महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त  राजीव पांडेय,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के महामंत्री अजय भसीन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।


सतपाल सैनी,संदीप निरंकारी ,इंद्रजीत निरंकारी,डॉ एस एल वर्मा द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया।
मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सत्संग का भी आयोजन किया गया ,सत्संग को संबोधित करते हुए रायपुर के संत  रूप चंद पृथ्वानी  ने कहा कि बाबा गुरबचन सिंह जी का जीवन मानवता को समर्पित रहा।उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन का कल्याण करना और लोगों को निरंकार (निराकार परमात्मा) से जोड़ना है. मिशन यह मानता है कि परमात्मा निराकार है और सभी जीवों में व्याप्त है।रक्तदान की प्रेरणा से लाखों यूनिट रक्तदान किया जा चुका है जो मानवता के लिए रक्तदान संग्रह में जिला चिकित्सालय दुर्ग ब्लड बैंक की टीम ने किया ।

डॉ प्रवीण अग्रवाल नोडल अधिकारी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय जी की देखरेख में लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह,रूपेश सरपे, महेंद्र चंद्राकर,तरनूम,महेश चंद्राकर,ओम प्रकाश साहू,कृष्ण कांत तिवारी,दिनेश,निशुस्टाफ़ नर्स तरुणा रावत,सती गुप्ता,काउंसलर टी एस एंथोनी,गणेश निर्मलकर,अभय ताम्रकार,एवं अन्य कौशल साहू,हिमांशु चंद्राकर,माला व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने सहयोग किया।
रक्तदान शिविर में उदला राम ,सुरेश प्रकाश,कन्हैया देवांगन,विजय साव,रोहित,विकास, दिग्विजय सिंह,विनीत अकेला व मुख्य रूप से सेवादल के नौजवानों व बहनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
इस आशय की जानकारी शंकर सचदेवा ने दीं।


scroll to top