दुर्ग 7 मई 2023। दुर्ग की मास्टर एथलीट प्रभा ठाकुर हुसैन ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम ऋषिकेश के हिमालय बंजी जंपिंग में 107 फीट ऊंचाई से कूदी मास्टर एथलीट प्रभा ठाकुर हुसैन ने इस प्रतिनिधि से कहा कि यह कोई स्पेशल इवेंट नहीं, किंतु मैं अपने एडवेंचर के शौक से वहा खुद से गई थी।
छत्तीसगढ़ की मास्टर एथलीट प्रभा ठाकुर हुसैन ने आंधी में हाल ही में ऋषिकेश उत्तराखंड में अभी 107 मीटर हाइट से कूदी और भारत की पहली 55 वर्षीय महिला बन गई जो इतने ऊंचाई से बंजी जंपिंग की।
प्रभा ठाकुर हुसैन के अनुसार मैंने यह ऋषिकेश के एक नए बंजी जंपिंग स्थान “हिमालय बंजी जंपिंग” से किया है जो कि भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग करवाने वाली जगह है। इसका हाइट 107 मीटर (351 फीट) है। मुझसे पहले यहां से सबसे ज्यादा उम्र में छलांग लगाने वाली महिला का रिकॉर्ड 35 वर्षीय का था।
यह कोई स्पेशल इवेंट नहीं, किंतु मैं अपने एडवेंचर के शौक से वहा खुद से गई थी।