भिलाई नगर 2 जुलाई 2023:- शहर प्रतिष्ठित दुर्गोत्सव समिति और भिलाई के श्रद्धालुओं की शासन प्रशासन से दशक पुरानी मांग अब जाकर साकार हुई है। अब पावर हाउस लाल मैदान में भव्य डोम शेड के तले माता रानी विराजेंगी। विधायक देवेन्द्र यादव व महापौर नीरज पाल ने लाल मैदान के प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ भूमिपूजन किया।
लाल मैदान दुर्गोत्सव समिति पिछले 52 वर्षों से शारदीय नवरात्र के दौरान लाल मैदान में भव्य पंडाल और अनोखे पंडालों का निर्माण कर शारदीय नवरात्र उत्सव का आयोजन करते आ रही है। सुभाष नवयुवक जागृति समिति भिलाई की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों से एक प्रमुख समिति है।
सुभाष नवयुवक जागृति समिति शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान अपने भव्य,अनोखे और समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाले पंडालों के लिए भिलाई ही नहीं,प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में सुप्रसिद्ध है।।
सुभाष नवयुवक जागृति समिति की इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है।देशभर से शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान लाल मैदान में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या,उनकी सुविधा और समय को देखते हुए क़रीब एक दशक से ये मांग उठ रही थी कि लाल मैदान में भी एक भव्य शेड निर्माण की अति आवश्यकता है ।
इस मांग को भली-भांति किसी ने समझा तो वो भिलाई के वर्तमान विधायक देवेन्द्र यादव ने।जब वे 2019 में लाल मैदान में बतौर भिलाई महापौर मातारानी के दर्शन पूजन के लिए आये थे तो उन्होंने ये घोषणा की थी वे लाल मैदान में मातारानी का भव्य डोम शेड का निर्माण करवायेंगे परंतु तत्पश्चात् कोविड काल, कभी शासन के पास फंड की कमी, तमाम एनओसी और कई प्रशासनिक अवरोधों के कारण इतने वर्षों का विलंब हुआ और अंततः विधायक देवेंद्र यादव ने जो कहा उसके अनुरूप शासन से राशि स्वीकृत करा भिलाई महापौर नीरज पाल से चर्चा की। जिसे महापौर ने भी तुरंत स्वीकृति दे दी और 1 जुलाई को भूमिपूजन कर भव्य डोम शेड के निर्माण की आधारशिला रखी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री नीता लोधी , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,ज़ोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, एमआईसी सदस्य मन्नान, उप सभापति सलमान आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव विजय सिंह, महिमानंद सिंह , गंगाराम वर्मा, समय लाल साहू, सौरभ सिंह, अजय भसीन,सहित समिति के सभी वरिष्ठ संरक्षक गण,सभी पदाधिकारी,समस्त पूजा प्रभारियों सहित समस्त सदस्यगण भारी संख्या में उपस्थित थे।