ब्रेकिंग: महापौर नीरज पाल के करकमलों द्वारा स्मृतिनगर के 03 उद्यानों में ओपन जिम का लोकार्पण….

TPN_7393-scaled.jpg

भिलाई नगर 8 नवंबर 2022:! स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा स्मृति नगर के तीन उद्यानों में अलग अलग लगाए गए ओपन जिम के लोकार्पण का कार्यक्रम 07 नवंबर को को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम भिलाई नीरज पाल थे और अध्यक्षता नगर निगम के एम आई सी सदस्य संदीप निरंकारी ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में संदीप निरंकारी ने कहा कि राजीव चौबे एक विज़नरी लीडर हैं उन्हें अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं सूक्ष्म जानकारी है आवश्यकताओं की पूर्ती के मार्ग जानते हैं और सतत संघर्षशील इसलिए आज जब भिलाई में विकास की बात होती है तो टाउनशिप में सेक्टर 5 और पटरी पार स्मृति नगर का उदाहरण दिया जाता है।

अपने उद्बोधन में महापौर नीरज पाल ने कहा कि उन्हें अपने वार्ड में सौंदर्यीकरण करने की प्रेरणा स्मृति नगर से ही मिली 2011 में जब उन्होंने स्मृति नगर का बास्केट बॉल कोर्ट और उद्यानों को देखा तो उसी से प्रेरित हो कर उन्होंने अपने वार्ड में काम करवाए आगे उन्होंने स्मृति नगर सोसायटी के अध्यक्ष राजीव चौबे की कर्मठता और विकास के प्रति जुनून की प्रसंशा करते हुए कहा कि स्मृति नगर के विकास के लिए राजीव चौबे का समर्पण हर जन प्रतिनिधि के लिए अनुकरणीय हो सकता है।

नीरज पाल ने सभा को बताया कि राजीव चौबे के निवेदन पर नगर निगम ने स्मृति नगर में सीमेंट रोड के लिए 69 लाख तीन ओपन जिम के लिए 45 लाख और सडकों के किनारे पेवर ब्लॉक्स बिछाने के लिए लाख कर प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा है इसके अतिरिक्त राजीव चौबे की पहल पर स्मृति नगर के सीवरेज सिस्टम को अपग्रेड करने हेतु मुख्य मंत्री कार्यालय से नगर निगम को पत्र प्रेषित किया गया है जिस पर निगम द्वारा प्राकक्लन बनाया जा रहा है अतः आने वाले कुछ ही महीनों में स्मृति नगर में वृहद स्तर पर विकास कार्य प्रारम्भ होंगे। स्मृति नगर ने नीरज पाल का अलग अंदाज़ देखा वो पूरे स्मृति नगर में स्कूटी चलते घूमे स्मृति सोसायटी के अध्यक्ष राजीव चौबे स्कूटी पर उनके पीछे बैठे रहे।

कार्यक्रम में संस्था के संचालकगण संदीप चौधरी ,संदीप रामटेके ,आर एस कलसी , सुरेंद्र सिंह , सुश्री आरती अरोरा और श्रीमती लक्ष्मीश्री चटर्जी सहित भारी संख्या में स्मृति नगर के नागरिक मौजूद थे।


scroll to top