नई दिल्ली 9 नवंबर 2022:! छग की प्रथम प्रदेश अध्यक्ष पीसीसी (खेल-कूद प्रकोष्ठ) वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री गुरमीत कौर धनई नई दिल्ली मे AICC के नव निर्वाचित हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगै से मुलाकात कर राज्य सरकार की अनेक उपलब्धियो को बताते हुए सन्गठनात्मक चर्चा की.
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई ने दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओ से मुलाकात की श्रृन्खला मे कोषाध्यक्ष पवन बंसल. महासचिव के.सी. बेनूगोपाल. प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक.राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला.मोहसिना किदवई .व ईमरान किदवई. अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान व महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा जी से लम्बी चर्चा हुई…. सभी ने गुरमीत धनई के पति की आकस्मिक मृत्यु का शोक प्रकट किए व कहां कांग्रेश हित में गरीबों के लिए दीन दुखियों कमजोर तबकों के लिए निरन्तर कार्य करते रहे.. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अपने जीवन मे अपना अच्छा कार्यो प्रदर्शन कर एक मिसाल कायम करे…