..यात्रियों के लिए सुखद खबर,भिलाई- दुर्ग मे सिटी बस आज से शुरू, विभिन्न रूटों पर दौड़ेगी बसे……..सिटी बस का परिचालन आज से प्रारंभ, महापौर नीरज पाल ने हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रूट के लिए बसों को किया रवाना, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आवागमन के लिए मिलेगी राहत…

IMG-20221215-WA0533.jpg

भिलाई नगर 15 दिसंबर 2022/ आज से सिटी बसों का परिचालन प्रारंभ हो गया है। महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त रोहित व्यास एवं एमआईसी मेंबर व लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर ने आज हरी झंडी दिखाकर सिटी बस को रवाना किया। इसी के साथ ही निर्धारित रूटों पर अब सिटी बस दौड़ने लगेगी। प्रारंभिक चरणों में 8 सिटी बसों को प्रारंभ किया गया है तथा 2 बसें और तैयार है जो जल्द ही चालू हो जायेगी, इस प्रकार से 10 बसें चलने को तैयार है।

इसके बाद शेष बसों को भी शीघ्र ही निर्धारित रूट के मुताबिक प्रारंभ किया जाएगा और सिटी बस को चलाया जाएगा। आज से प्रारंभ किए गए सिटी बस दुर्ग से रायपुर रोड की ओर, पाटन रोड की ओर तथा चंदूलाल चंद्राकर कचांदूर अस्पताल की ओर अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। बसों को प्रारंभ करने के पूर्व एजेंसी के द्वारा रोड टैक्स, फिटनेस, बीमा एवं परमिट आदि की तैयारियां की जा चुकी है। सिटी बस को प्रारंभ करने के पूर्व बसों की अच्छे से सफाई, धुलाई, अपडेट कर इसे सजाया गया। सिटी बसों के प्रारंभ होने से यात्रियों को अब राहत मिलेगी तथा आवागमन में उन्हें आसानी होगी, सफर भी आसान होगा। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों में सिटी बस चालू होने को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि एक बेहतर सुविधा सिटी बस यात्रियों को हमेशा देता रहा है।

चंदूलाल चंद्राकर कचांदूर अस्पताल जाने वालो को भी राहत मिलेगी, मरीज व उसके परिजनों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल जाने में दिक्कत नही होगी, क्योंकि इस रूट पर वाहनों का परिचालन नही के बराबर होता है, ऐसे में सिटी बस अपनी सुविधा इसके लिए प्रदान करेगी। सिटी बस को प्रारंभ करने के लिए दुर्ग अर्बन पब्लिक सोसाइटी लगातार इसके लिए प्रयासरत था, आखिरकर सिटी बसों को आज से प्रारंभ कर दिया गया। हजारों यात्री दुर्ग, भिलाई से अपने अनेको कार्यों के लिए विभिन्न स्थानों की ओर सफर तय करते हैं, ऐसे यात्रियों को अब सिटी बस की सुविधा राहत देने का कार्य करेगी। सिटी बस को प्रारंभ करने के दौरान नोडल अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक आदि मौजूद रहे।


scroll to top