इस्पात नगरी भिलाई में सेल की परियोजनाओं के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक आयोजित

IMG_20230425_215148.jpg

भिलाई नगर 25 अप्रैल 2023:  25 और 26 अप्रैल 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित सेल के परियोजना विभागों के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक के लिए भिलाई में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों और अन्य इकाइयों के परियोजना संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित हुए हैं

एमपी हॉल, भिलाई निवास में आयोजित हो रही परियोजनाओं के प्रमुखों की बैठक का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने आज सुबह संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों और परियोजनाओं के प्रमुखों ईडी (सीईटी) श्री जगदीश अरोड़ा, ईडी (प्रोजेक्ट्स) कार्पोरेट आॅफिस, श्री डी वी जगन्नाथ, ईडी (प्रोजेक्ट्स) डीएसपी, श्री पी मुरुगेसन, ईडी (प्रोजेक्ट्स) बीएसएल, श्री सी आर महापात्रा, ईडी (प्रोजेक्ट्स) आरएसपी, श्री पी के साहू सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री आर के श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

कॉर्पोरेट ऑफिस से परियोजना प्रमुख (एचओपी), सेल के सभी पांच इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील लिमिटेड, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट सहित अन्य चार विशेष और सहयोगी संयंत्र अलाॅय स्टील प्लांट, वीआईएसएल, सेलम स्टील प्लांट और सीएफपी और सीईटी के कंसल्टेंट (सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) सभी परियोजना प्रमुखों की बैठक में भाग ले रहे हैं।       

बैठक के प्रथम दिन, प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सेल प्रोजेक्ट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न जटिल मुद्दों पर चर्चाओं के साथ-साथ कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) के लक्ष्यों को पूरा करने के तरीकों पर चर्चा की। सीईटी ने नई परियोजनाओं में कार्यान्वयन के लिए बीआईएम सॉफ्टवेयर के माध्यम से परियोजना निगरानी में नवीनतम रुझान पेश करने में अग्रणी भूमिका निभाई।


scroll to top