BSP में ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था को सुधारने बैठकः पुलिस,, CISF और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 2 किया मंथन, बोरिया गेट और रोलिंग मिल के पास बनेगा अस्थाई पार्किंग, और….

IMG-20240930-WA15291.jpg

भिलाई  नगर 01 अक्टूबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट, मरोदा गेट और रोलिंग मिल एरिया में यातायात व पार्किंग व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस, बीएसपी व सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर मंथन किया। चर्चा के बाद तीनों स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया, ताकि जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया।

पुलिस कंट्रोल रूम में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर द्वारा आयोजित बैठक में बोरिया गेट की पार्किंग व्यवस्था को और व्यवस्थित करने, रोलिंग मिल व मुर्गा चौक पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

वाहनों के आसानी से आवागमन के लिए सीआईएसएफ द्वारा वाहनों का नई तकनीकी सिस्टम से जांच कर प्रवेश दिया जाएगा, ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो। बोरिया गेट में टोकन सिस्टम, स्क्रीन डिस्प्ले व पीए सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा, ताकि वाहन अपनी अपनी बारी से प्रवेश कर सकें।

इस सिस्टम से अनावश्यक वाहन गेट पर लाकर वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे। सर्विस व्हीकल वाहन जो प्लांट में प्रवेश करेंगे, वे सभी वाहन मरोदा गेट से प्रवेश कराए जाएंगे। भविष्य में भारी वाहनों व कर्मचारी वाहनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।

बैठक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू के साथ ही भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, सीआईएसएफ के AC प्रिंस कुमार, यातायात निरीक्षक केबी नागे, भट्ठी थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू, बीएसपी के जीएम जेएन ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे


scroll to top