महासमुंद 14 दिसंबर 2022:! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मरारकसीबहरा हेलीपैड पहुंचने पर स्थानीय जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री ने 11 हितग्राहियो को किया सामग्री और चेक का वितरण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम एम.के.बाहरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के 4 हितग्राहियों को सहायक उपकरण और डेमो चेक वितरित किए। इसके तहत उन्होंने 2 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20-20 हजार रुपए का डेमो चेक तथा एक–एक हितग्राही को मोटराइज्ड ट्रायसायकल और ट्रायसाइकिल वितरित किया।
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के पांच हितग्राहियों को मसूर मिनीकिट और मत्स्य विभाग के 2 हितग्राहियों को जाल आइसबॉक्स का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम मरारकसीबहरा पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत, राज्य गीत अरपा पैरी के धार से भेंट मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का ऋण माफ करेंगे, वादा सरकार बनते ही पूरा किया।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसका- किसका कर्ज माफ हुआ है ? इस पर एक स्वर में सहमति जताते हुए किसानों ने हां में जवाब दिया।
ग्राम कामरौद निवासी किसान श्री जितेंद्र साहू ने बताया मेरी 17 एकड़ जमीन 2 लाख 50 हजार का कर्ज माफ हुआ है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पूरा लाभ मिल गया है, किश्त मिल गया है। इससे हुई आय से डेढ़ एकड़ खेत खरीदा है, घर भी बनाया हैहै
ओमप्रकाश साहू, चुरकी निवासी ने बताया कि वे 2 एकड़ जमीन के मालिक हैं, 40 हजार का ऋण था जो माफ हुआ है। योजनाओं का लाभ मिल रहा है, हम सब खुश हैं। समय से पैसा मिल जाता है। किसान ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री को आत्मीयता से अपने घर छट्ठी कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया।
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्राम हरनादादर निवासी हितग्राही ने बताया कि किसानों को वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पा रहा है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर को मामले के जांच करने के निर्देश दिए। तुमेश्वरी साहू, एम के बाहरा ने बताया कि उनके समूह का नाम जय माँ लक्ष्मी स्व-सहायता समूह है। उन्हें आयमूलक गतिविधियों से 2 लाख रुपये मिला है। भुट्टा, भिंडी, लौकी, पपीता, कुम्हडा बोए हैं। 2 फ़सल से 80 हजार का विक्रय किया है। मिनी हालर मिल भी लगाए हैं, जिससे सप्ताह में 500 रुपये मिल जाता हैहै
पचेड़ा निवासी चमन लाल साहू ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक योजना बहुत ही फायदेमंद है, उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ भी मिल रहा है।ऋण माफी के तहत उनका एक लाख रुपये का कर्ज माफ हुआ है राजीव युवा मितान क्लब के तूफान दीवान ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए बताया कि क्लब के गठन को साल भर हो गया है, कबड्डी के आयोजन जैसी गतिविधियां की है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भी भाग लिया है।
(वीडियो) भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्राम हरनादादर निवासी हितग्राही ने बताया कि किसानों को वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पा रहा है।सवित्रिपुर की सजनी मिश्रा ने मुख्यमंत्री से कहा – आपसे आज मुलाकात हुई, कोरोना काल में 2 वर्ष सरपँच थी। अविश्वास प्रस्ताव कराके हटा गया है, लेकिन पुराना पैसा नही दिए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निराकरण के निर्देश दिए हैं।