मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन,  14 जून को पुलिस, सेवानिवृत्त पुलिस एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जॉच एवं औषधि वितरण अग्रसेन भवन, सेक्टर-6, भिलाई में…

IMG-20250612-WA1542.jpg

मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन, 14 जून 2025 को पुलिस, सेवानिवृत्त पुलिस एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जॉच एवं औषधि वितरण अग्रसेन भवन, सेक्टर-6, भिलाई में प्रातः 08.00 बजे से संध्या 04.00 बजे तक किया जाना है

भिलाई नगर 13 जून 2025:- शनिवार 14 जून को  जिला पुलिस बल दुर्ग द्वारा पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस बल एवं पुलिस परिवारों के सदस्यों के लिए मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 भिलाई नगर में प्रातः 08.00 बजे से संध्या 04.00 बजे तक किया जा रहा है।

उक्त मेगा मेडिकल कैम्प में 16 विभागों के मेडिकल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जावेगा। उक्त सुविधा केम्प के रूप में भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट की सुविधा एवं लर्निंग लायसेंस भी बनाया जायेगा।

इस मेडिकल कैम्प में आई एवं डेंटल की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें स्थल पर ही जाँच किया जाकर वैधानिक कार्यवही की जायेगी। उक्त कैम्प में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुलिस एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के सम्मिलित होने के लिए विशेष सुविधा की गई है, जिसमें निम्नांकित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर परामर्श दिया जावेगा। उक्त मेगा मेडिकल केम्प में अधिक से अधिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल एवं पुलिस परिवारों के सदस्यों को सम्मिलित होने हेतु श्री विजय अग्रवाल, भापुसे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा आव्हान किया गया है।

  1. मेडिसिन विशेषज्ञ-डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. लिजो डेनियल, डॉ. टॅयूंकल चन्द्राकर
  2. छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ….डॉ. तिलेश खुसरो, डॉ. सिद्धार्थ पतनवार
  3. शिशु रोग विशेषज्ञ-…डॉ.ए.पी. सावंत, डॉ. आशीष जैन, डॉ. ऋचा गुप्ता
  4. मूत्र रोग विशेषज्ञ-डॉ. शिवेन्द्र तिवारी
  5. किडनी रोग विशेषज्ञ-डॉ. तरूण ध्रुच, डॉ. सुनील चौधरी
  6. स्त्री रोग विशेषज्ञ-डॉ. नीलम जैन, डॉ. मोनी दीपा
  7. हड्डी रोग विशेषज्ञ-डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. दीपक सिन्हा
  8. हृदय रोग विशेषज्ञ-डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. शुलभ चन्द्राकर
  9. शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ-डॉ. जोगेश चन्द्रा, डॉ. नीरज भूसखरे
  10. पेट रोग विशेषज्ञ-डॉ. हनीष शर्मा
  11. नेत्र रोग विशेषज्ञ-डॉ. कीर्ति भाटिया, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव
  12. कान, नाक, गला विशेषज्ञ-डॉ. अभिराज तिवारी, डॉ. अनुपमा जोशी
  13. कैंसर रोग विशेषज्ञ-डॉ. पुराकेश सक्सेना
  14. न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ-डॉ. आदर्श त्रिवेदी, डॉ. विवेक शर्मा
  15. दांत रोग विशेषज्ञ-डॉ. श्रेणिक नाहटा, डॉ. कर्निका यादव
  16. त्वचा रोग विशेषज्ञ- डॉ. रिधी अरोरा

अतः इस मेगा मेडिकल कैम्प में अधिक से अधिक जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बल के अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त सदस्य एवं परिवार सम्मिलित होकर उक्त कैम्प की सुविधाओं का लाभ उठावें।


scroll to top