MIC सदस्य नेहा साहू ने महापौर को खरी – खोटी सुनाई… कहां महापौर दोहरा मापदंड अपना रहे … नेहा  सदन में इस्तीफा लेकर पहुंची, कहा जोन आयुक्त पर कार्यवाही करें नहीं तो इस्तीफा दे दूंगी…

IMG_20250913_113948.jpg

MIC सदस्य नेहा साहू ने महापौर को खरी – खोटी सुनाई… कहां महापौर दोहरा मापदंड अपना रहे … नेहा  सदन में इस्तीफा लेकर पहुंची, कहा जोन आयुक्त पर कार्यवाही करें नहीं तो इस्तीफा दे दूंगी…

भिलाई नगर 13 सितंबर 2025:-  भिलाई नगर निगम इस समय कांग्रेस की गुटीय राजनीति का शिकार हो गया है कांग्रेस पार्षद व महापौर के बीच तालमेल न होना, महापौर की एकला चलो की नीति की वजह से एमआईसी मेंबर भी महापौर से नाराज चल रहे हैं मी की बैठक में मेंबर कोई पक्ष रखें तो उसे पर सुनवाई नहीं होती महापौर की एक लाख चलो नीति की वजह से क्षेत्र में कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं इसी तारतम में वार्ड 21 कैलाश नगर कुरूद की पार्षद एमआईसी मेंबर नेहा साहू वार्ड में सड़क निर्माण को लेकर जोन आयुक्त व महापौर को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है नेहा का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने  बैठक में महापौर आयुक्त को अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर बैठक से बाहर चली गई इस संबंध में महापौर आयुक्त से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु दोनों अधिकारियों ने फोन पर बात करना उचित नहीं समझा 

  नेहा साहू ने कहा कि जोन आयुक्त ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है  साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यही नहीं एमआईसी सदस्य का गुस्सा इतना बढ़ गया था कि एमआईसी की बैठक में ही उन्होंने महापौर और आयुक्त से मांग की है कि वे अधिकारियों पर कार्रवाई करें, वरना वह एमआईसी के पद से इस्तीफा दे देंगी।

शुक्रवार की शाम 4 बजे महापौर परिषद की बैठक में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग की प्रभारी नेहा साहू ने जोन 2 वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरे से वार्ड 21 महावीर मार्ग में मुरूम बिछाने की जानकारी नहीं देने की बात पर अधिकारियों ने कहा कि हर चीज की जानकारी देना जरूरी नहीं है। इस पर नेहा साहू नाराज होते हुए महापौर परिषद से बाहर निकल गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों पर उचित कार्रवाई नहीं करेंगे तो वे महापौर परिषद से इस्तीफा दे देंगी। उद्यान एवं पर्यावरण विभाग की प्रभारी नेहा साहू ने कहा कि जनता के द्वारा चुने हुए जनता प्रतिनिधि हैं। वार्ड में कुछ भी होता है, तो लोग पार्षद से आकर पूछते हैं। पार्षद को जानकारी नहीं देंगे, तो किसे देंगे।

कैलाश नगर कुरूद, के महावीर मार्ग में नगर निगम ने मुरुम डलवाया, बारिश के चलते यहां कीचड़ हो गया। न्यू हाउसिंग बोर्ड एवं कैलाश नगर के लोगों ने पार्षद से  शिकायत की अपने सड़क पर मुरम डलवा दिया है सड़क पर गुजरना मुश्किल हो गया है,  इस पर पार्षद नेहा साहू ने कहा कि मुझे तो मालूम भी नहीं है। इस बात की जानकारी जब जोन दो वैशाली नगर के अधिकारियों से ली, तो उचित जवाब नहीं मिलने पर पार्षद नाराज हो गई।

वार्ड 21 हाउसिंग बोर्ड की पार्षद नेहा साहू ने कहा कि मुझे वार्ड में बदनाम करने के लिए बिना जानकारी के सड़क पर मुरूम डाल दिया है। इसकी जानकारी उन्हें देनी थी। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस्तीफा दे देंगी।


scroll to top