नई दिल्ली 17 अगस्त 2023 :- चोरों का पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं। आम तौर पर ऐसे केस सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ तो मजबूरी में चोरी करते हैं, कुछ मेहनत से बचना चाहते हैं और कई बार कुछ तो शौकिया चोर भी पकड़े गए हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है, जो एक होटल का मालिक हो, उसके पास लाखों किराया आता हो और उसकी दो पत्नियां हों। आज हम आपको एक ऐसे ही चोर से मिलवाने जा रहे हैं।मनोज चौबे नाम का ये आरोपी पिछले 25 साल से चोरी कर रहा है, चोरी के पैसों से उसने होटल, गेस्ट हाउस बनाया, साथ ही अस्पताल के लिए लीज पर जमीन भी दी हुई है
दिल्ली पुलिस ने मनोज चौबे नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो करोड़पति है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस 48 साल के शख्स ने पिछले 25 साल में लभगग 200 चोरियां को अकेले ही अंजाम दिया। वो यूपी के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है जो नेपाल से सटा हुआ जिला है। बाद में वो खुद नेपाल जाकर ही बस गया।
जानकारी के मुताबिक इन चोरियों के दम पर उसने सिद्धार्थ नगर में पत्नी के नाम पर एक गेस्ट हाउस और नेपाल में एक होटल खोल लिया है। इसी के साथ उसने अपनी जमीन एक अस्पताल को लीज पर दी हुई है। उसके परिवार को भी उसकी इन हरकतों के बारे में पता नहीं था और वो पच्चीस सालों से दोहरी जिंदगी जी रहा था। उसकी दो पत्नी हैं.. एक यूपी में और एक दिल्ली में रहती है।
उसकी चोरी की कमाई से बनाई गई संपत्तियों से लाखों किराया आता था। पुलिस के मुताबिक मनोज चौबे 1997 में दिल्ली आया था और पहली बार एक कैंटीन में चोरी के आरोप में धरा गया। लेकिन उसके बाद तो उसने चोरी को कमाई का जरिया बनाने का ठान लिया और बड़ी बड़ी कोठियों और पॉश इलाके के मकानों को अपना निशाना बनाने लगा।
इन चोरी के पैसों से धीरे धीरे उसने अपना एक साम्राज्य खड़ा कर लिया। उत्तर प्रदेश में उसके गृहनगर में उसने एक जमीन लेकर उसे एक अस्पताल को लीज पर दिया है जिसका हर महीने किराया ही दो लाख रूपये आता है। उसके बच्चे नामी स्कूल में पढ़ते हैं और परिवार में किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई कि वो इतने सालों से चोरी करता आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने उसे 9 बार पकड़ा लेकिन वो हर बार कोई नई कहानी गढ़ देता । उसके ऊपर 15 केस दर्ज है। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है जिसमें आगे और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।