श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर 6 सेंट्रल एवेन्यू में प्याऊ का शुभारंभ…

IMG-20240419-WA1350.jpg

भिलाई नगर 21 अप्रैल 2024:-    आज भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में जुबली पार्क के पास श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर बी. एस. पी. के सी.जी.एम. पर्सनल एस. माथुर , डी.एस.पी.संतोष ठाकुर ( यातायात पुलिस ), आर.के. महाराना, सम्मानीय वरिष्ठ सदस्य एवं फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सरिता श्रीवास्तव द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात राहगीरों को शीतल जल पिलाकर इस प्याऊ घर की शुरुआत की |

आयोजित संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए सी.जी.एम. पर्सनल माथुर सर ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में राहगीरों, बच्चों, बुजुर्गों के लिए यह प्याऊ अत्यंत उपयोगी साबित होगा उन्होंने श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन की टीम को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा समारोह में उपस्थित संस्था के वरिष्ठ सदस्य रमेश कुमार पाल, दिलीप कुमार यदु, के पी गणेशन, अरुण कुमार शर्मा, अरुण कुमार तिवारी, आर देवांगन, प्रदीप मांझी, पी पी शर्मा, अशोक कुमार एवं वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों ने भी इस सेवाभावी कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की |

समारोह में फाउंडेशन की वर्तमान अध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव, योगेश कुमार, आकाश वैष्णव, सुमित ताम्रकार, राजेश कुमार प्रजापति, अनीता पटनायक, रफीक अहमद, राहुल पटेल के अलावा चुनिंदा समाजसेवी तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे | समारोह का संयोजन फाउंडेशन की सचिव सुश्री जसवीर कौर ने किया |


scroll to top