धमतरी, 17 मई 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज धमतरी विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लोहरसी सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर सामाजिक भवन के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निदान के लिए निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के दौरान स्थानीय निवासियों की मांग पर धमतरी शहर में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि मंडल द्वारा होलसेल व्यापार के लिए 50 एकड़ जमीन की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और महापौर को कार्यवाही करने कहा। वन औषधि का अलग केन्द्र बनाकर व्यापारियों को रीपा से जोड़ने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को परसतराई निवासी यामिनी साहू ने बताया कि बच्चेदानी में गांठ है, गरीब हूं खर्च नहीं उठा सकती इस पर मुख्यमंत्री ने विशेष सहायता योजना से इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। इसी प्रकार धीवर समाज के छात्र खुमेश्वर धीवर को पीएचडी के लिए दो लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने चेट्रीचण्ड पर अवकाश के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान कामिनी कौशिक प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए, गुजराती समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए, मनवाकुर्मी समाज को भवन विस्तार के लिए 20 लाख रूपए, यादव समाज को भवन जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रूपए, चन्द्राकर समाज को भवन और छात्रावास के लिए 25 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ हरदिया साहू समाज को बड़ा सभा हॉल बनाने के लिए 30 लाख रूपए, आदिवासी गोंड समाज भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए, मुड़ा गोंड समाज को भवन के लिए 10 लाख रूपए, झेरिया साहू समाज को भवन के लिए 10 लाख रूपए, डडसेना कलार समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए, धीवर समाज को भवन के लिए 20 लाख रूपए,
बौद्ध समाज को जोधापुर वार्ड में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रूपए, अंजुमन इस्लामिया कमेटी को भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए, कबीर सत्संग केन्द्र-2 आश्रम को पुस्तकालय और अन्य कार्य के लिए 50 लाख रूपए, मराठा समाज को भवन के लिए 30 लाख रूपए, जिला साहू संघ के भवन के लिए 30 लाख रूपए, सतनामी समाज कल्याण समिति को सभा भवन के लिए 30 लाख रूपए, कोसरिया मरार समिति को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए, जमाते रजा मुस्तफा कमेटी को मुस्लिम कब्रिस्तान और अन्य भवन के लिए 36 लाख रूपए, माहेश्वरी समाज को भवन के लिए 20 लाख रूपए, देवांगन समाज को किचन शेड और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से विश्वकर्मा लोहार समाज, कुम्हार समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सिक्ख समाज की भूमि संबंधी मांगों पर कलेक्टर को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए सहायता दी जाएगी। इसी प्रकार पटवा समाज को भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हांकित करने, धोबी समाज, सर्व सेन समाज, मसीही समाज, घासी घसिया समाज, गाड़ा समाज, हलबा समाज, चित्रांश कायस्थ समाज को जमीन की रजिस्ट्री कराने कहा। निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल को भवन और छात्रावास की मांग पर पहले जमीन लेने की बात कही।
भेंट-मुलाकात की झलकियां
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ग्राम अछोटा हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का ग्राम अछोटा के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का अवलोकन के दौरान सदस्यों द्वारा बांस की बनी टोपी और छोटे-छोटे टोकरी और सूपा से बनी माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने रीपा परिसर में कदम्ब के पौधे रोपित किए।
मुख्यमंत्री ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जिले के पहले वाई.फाई जोन का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम अछोटा में नवनिर्मित गढ़कलेवा का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री को ग्राम अछोटा के उज्जवल महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती जयंती नागरची ने बताया कि रीपा द्वारा इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की स्थापना की गई है। जिससे समूह की सदस्यों को प्रतिदिन 200 से 250 रुपए आमदनी हो रही है। समूह ने अब तक 8800 नग कपड़े की सिलाई कर 48 हजार 400 रुपए की आमदनी अर्जित की है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम भटगांव और सोरम के सरहद पर स्थित चन्द्र मौली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में कदम का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव में लगभग 137 करोड़ की लागत के 154 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दोनर और सोरिद में 33/11 के.व्ही. नवीन विद्युत उपकेन्द्र और अर्जुनी में 132/33 के.व्ही. अति उच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण किया।
मुख्यमंत्री को भटगांव की टेरिना साहू ने बताया कि उनके समूह को वर्मी कम्पोस्ट से 6 लाख रुपए की आय हुई है। इसके अलावा उनकी समूह को जैविक दवाई से 56 हजार रुपए तथा मुर्गीपालन से 75 हजार रुपए आय हुई है।
मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना के हितग्राही भटगाँव निवासी डोरेलाल ने बताया कि वह 1.5 लाख रुपए का गोबर बेचा है। इन पैसों से उन्होंने स्कूटी ली है।
मुख्यमंत्री को टोकेश्वरी गजेंद्र ने बताया कि उन्होंने आईटीआई किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल को आईटीआई में 920 पद नई भर्ती के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को ग्राम रूद्री के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शुभम साहू ने बताया कि बरसों बाद हम सब लोगों ने पारंपरिक खेल खेले। उन्होंने कहा- विलुप्त हो रहे खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से संजीवनी मिली है।
मुख्यमंत्री ने पूछा- नीली गाड़ी आती है कि नहीं, ग्रामीणों ने कहा हाँ। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 8 बजे से मोबाइल मेडिकल वैन आ जाती है और शाम पांच बजे तक रहती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने बताया कि आपके द्वारा लगातार काम किए जा रहे हैं और आप सक्रिय मुख्यमंत्री हैं। आज आपसे बात करने का मेरा सपना पूरा हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।
मुख्यमंत्री ने छात्रा प्रियांशी से पूछा आप क्या बनना चाहती हैं- तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं आपकी पीए बनना चाहती हूँ। क्या ऐसा हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगांव निवासी किसान श्री लखन लाल साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन मुनगा, लाल भाजी, कोचई-मखना, आलू-भाटा, खीर, दाल, परवल और आम के चटनी का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने लोहरसी सर्किट हाउस में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्यों एवं मांगों से रू-ब-रू हुए।